MLC Election 2024: महाराष्ट्र में एमएलसी चुनाव के बीच उद्धव गुट ने कर दी ये बड़ी मांग, बारिश का जिक्र कर कही ये बात
MLC Election 2024 Voting: महाराष्ट्र में 11 सीटों पर आज एमएलसी चुनाव के लिए मतदान जारी है. वोटिंग के बीच उद्धव ठाकरे गुट ने वोटिंग का समय एक घंटा बढ़ाने की मांग की है.
![MLC Election 2024: महाराष्ट्र में एमएलसी चुनाव के बीच उद्धव गुट ने कर दी ये बड़ी मांग, बारिश का जिक्र कर कही ये बात MLC Election 2024 Shiv Sena UBT Chief Uddhav Thackeray Demand to Extend Timing of Vote Results MLC Election 2024: महाराष्ट्र में एमएलसी चुनाव के बीच उद्धव गुट ने कर दी ये बड़ी मांग, बारिश का जिक्र कर कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/12/d89247e5d7d4d21512bc4259fd93fbda1720770275416359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra MLC Election 2024: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने शुक्रवार को मांग की कि मुंबई में भारी बारिश के मद्देनजर महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के लिए मतदान का समय एक घंटे बढ़ाया जाए. विधान परिषद की 11 सीटों पर चुनाव के लिए मतदान दक्षिण मुंबई स्थित विधान भवन परिसर में सुबह नौ बजे से शाम चार बजे के बीच होगा.
उद्धव ठाकरे गुट ने की ये मांग
शिवसेना (यूबीटी) सांसद अनिल देसाई ने संवाददाताओं से कहा कि चूंकि, गुरूवार रात से मुंबई में भारी बारिश हो रही है, ऐसे में वह राज्य निर्वाचन अधिकारी से मतदान का समय एक घंटा बढ़ाने का अनुरोध करेंगे. राज्य विधानमंडल के ऊपरी सदन की 11 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में कुल 12 उम्मीदवार मैदान में हैं.
शुक्रवार सुबह, उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विधायक मुंबई के एक उपनगर स्थित होटल से निकलकर मतदान के लिए बस से विधान भवन परिसर रवाना हुए.उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरूवार रात शहर के एक होटल में बीजेपी के विधायकों को संबोधित किया. इस दौरान, मुख्यमंत्री एवं शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे भी मौजूद थे.
डिप्टी सीएम और सीएम शिंदे ने की ये अपील
फडणवीस और शिंदे ने विधायकों से आग्रह किया कि वे विधान परिषद चुनाव को हल्के में न लें और सुनिश्चित करें कि किसी भी तरह की त्रुटि के कारण कोई भी वोट अवैध घोषित न हो. विधान परिषद के 11 सदस्यों (एमएलसी) का छह साल का कार्यकाल 27 जुलाई को पूरा होने वाला है. राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा इन चुनावों के लिए निर्वाचक मंडल है और वर्तमान में इसमें संख्या बल 274 है.
MVA और NDA के पास कितने विधायक?
बीजेपी 103 सदस्यों के साथ विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी है. उसके बाद शिवसेना के 38, रांकपा के 42, कांग्रेस के 37, शिवसेना (यूबीटी) के 15 और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के 10 सदस्य हैं. निचले सदन में प्रतिनिधित्व वाली अन्य पार्टियों में बहुजन विकास आघाड़ी (तीन), समाजवादी पार्टी (दो), एआईएमआईएम (दो), प्रहार जनशक्ति पार्टी (दो) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एक), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (एक), स्वाभिमानी पक्ष (एक), जनसुराज्य शक्ति पार्टी (एक), रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (एक), क्रांतिकारी शेतकरी पक्ष (एक) और पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडिया (एक) शामिल हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)