MNS Candidate 2024 List News: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए तीसरा उम्मीदवार घोषित कर दिया है. मनसे ने लातूर ग्रामीण से संतोष नागरगोजे को उम्मीदवार बनाया है. इसके पहले शिवडी और पंढरपुर के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था.


इस बार महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने प्रदेश की 200 से 250 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. महाराष्ट्र में इस साल अक्तूबर में विधानसभा चुनाव संभावित हैं. प्रदेश में कुल 228 सीटें हैं. वर्तमान में प्रदेश में महायुति गठबंधन में बीजेपी, शिवसेना शिंदे गुट और एनसीपी अजित पवार गुट सत्ता में काबिज हैं.


मनसे दो सीटों पर कर चुकी है प्रत्याशी कंफर्म
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने बीते दिनों प्रदेश की दो और सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया था. इसमें मुंबई की शिवड़ी विधानसभा क्षेत्र से मनसे बाला नंदगांवकर को अपना प्रत्याशी बनाने का ऐलान किया है. जबकि पंढरपुर विधानसभा सीट से दिलीप धोत्रे को मनसे आलाकमान ने विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाने का ऐलान किया है. 


मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, इससे पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के महायुति गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का अटकले लगाई जा रही थीं. हालांकि अब पार्टी ने तीन सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर इन दावों और अटकलों पर कुछ हद तक लगाम लगा दिया है. मनसे ने सबसे पहले प्रत्याशियों का नाम जारी कर प्रदेश का सियासी पारा बढ़ा दिया है.