Maharashtra: 'मुसलमानों के वोट बैंक की चिंता की वजह से...', राज ठाकरे का शरद पवार पर बड़ा हमला
Raj Thackeray News: राज ठाकरे ने कहा कि शरद पवार ने कभी छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम नहीं लिया क्योंकि शायद उन्हें यह चिंता रही होगी कि उनका नाम लेने से मुसलमानों से मिलने वाले वोट बंद हो जाएंगे.
Raj Thackeray Attack on Sharad Pawar: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने शरद पवार पर हमला बोला है. उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर शरद पवार (Sharad Pawar) को निशाने पर लिया है. MNS प्रमुख राज ठाकरे ने शरद पवार पर तंज कसते हुए कहा कि जिन्होंने कभी छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम तक नहीं लिया, आज वो उन्हें याद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शायद शरद पवार को मुसलमानों के वोट बैंक की चिंता थी.
एमएनएस (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने कहा, "शरद पवार ने अपने भाषणों में कभी छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) का नाम नहीं लिया क्योंकि शायद उन्हें यह चिंता रही होगी कि उनका नाम लेने से मुसलमानों से मिलने वाले वोट बंद हो जायेंगे, लेकिन अब वह छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम ले रहे हैं."
शरद पवार ने किया शिवाजी महाराज का जिक्र
शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने शनिवार (24 फरवरी) को रायगढ़ किले में अपना नया चुनाव चिह्न 'तुरही बजाता आदमी' लॉन्च कर दिया है. इस मौके पर शरद पवार ने शिवाजी महाराज का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि शिवाजी महाराज ने अपनी ताकत का इस्तेमाल लोगों को एकजुट करने और उनके जीवन को बेहतर करने में किया. शिवाजी महाराज जी ने कभी अपना स्वराज्य किसी खास समुदाय के लोगों के लिए नहीं बनाया. उन्होंने समाज के हर एक वर्ग को लेकर काम किया था.
महाराष्ट्र का भाग्य बदलेगा- शरद पवार
शरद पवार ने आगे कहा कि रायगढ़ छत्रपति के स्वाराज्य की राजधानी रही थी और इसी विचार के साथ हम इस 'कुरहा' या 'तुतारी' को लॉन्च कर रहे हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि इससे महाराष्ट्र का भाग्य बदलेगा. शरद पवार ने ये भी कहा आज देश बेहद ही मुश्किल दौर से गुजर रहा है. किसान कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं. युवाओं के बीच बेरोजगारी की समस्या है. उन्होंने कहा कि आज सत्ता में बैठे लोग समाज में दरार पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. ये ऐसा वक्त है जब लोगों के मसले को उठाने के लिए भरोसेमंद नेतृत्व की जरुरत है.
ये भी पढ़ें: