Maharashtra: 'आखिर चाहते क्या हैं वो, उन्हें...', शरद पवार पर भड़के राज ठाकरे
Maharashtra Politics: एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र में मणिपुर जैसी अशांति की आशंका पर गहरी चिंता जाहिर की थी. अब मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने पवार के इस बयान पर निशाना साधा है.
Maharashtra News: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के सुप्रीमो शरद पवार के उस बयान की सोमवार को आलोचना की, जिसमें उन्होंने राज्य में मणिपुर जैसी अशांति फैलने की आशंका जताई थी. शरद पवार ने नवी मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान यह बयान दिया था और कहा था कि राज्य में लोगों को एकता बनाए रखने की जरूरत है.
राज ठाकरे ने शरद पवार की टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर कहा, “वह महाराष्ट्र में आखिर क्या चाहते हैं? क्या वह यहां मणिपुर जैसे हालात चाहते हैं? उन्हें महाराष्ट्र को दूसरा मणिपुर बनने से बचाने में भूमिका निभानी होगी."
शरद पवार ने क्या कहा था?
दरअसल, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार ने कहा था, ''देश में हालात बदलने की जरूरत है. इसके लिए जाति, वर्ण, धर्म सभी को एक साथ मिलकर काम करने की जरूरत है. इसके लिए यह एकता परिषद महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.'' उन्होंने कहा था, ''प्रधानमंत्री ने मणिपुर में कदम नहीं रखा...उसी तरह महाराष्ट्र में भी कई जगह दंगे होंगे, ऐसे हालात पैदा हो गए हैं. लेकिन हमारा राज्य प्रगतिशील है. यह छत्रपतियों का राज्य है. यहां कोई दंगा नहीं होगा.''
शरद पवार ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा था कि उन्होंने अभी तक हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा नहीं किया है. उन्होंने दावा किया, "प्रभावित लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए पीएम की ओर से कोशिशों की कमी दिखाई दे रही है."
BJP ने किया था पलटवार
वहीं शरद पवार के इस बयान पर महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने कहा था, "शरद पवार चुनाव से पहले दंगा कराने की भाषा बोल रहे हैं, यह ठीक नहीं है. लोग बुद्धिमान हैं. न कभी ऐसी स्थिति थी और न ही कभी होगी कि महाराष्ट्र के लोग दंगे की हद तक जाएंगे."