Raj Thackeray: क्यों चर्चा में है राज ठाकरे के जन्मदिन का केक, जानें- ऐसा क्या हो गया?
Raj Thackeray Cake: राज ठाकरे के जन्मदिन का केक इन दिनों चर्चा में है. मनसे कार्यकर्ता उनके लिए औरंगजेब और लाउडस्पीकर की तस्वीर वाला केक लेकर आये थे. इसका वीडियो काफी वायरल है.
Maharashtra News: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने गुरुवार को अपना 55वां जन्मदिन मनाया. इस दौरान राज ठाकरे ने औरंगजेब की तस्वीर वाला केक काटा. खास बात ये रही कि उन्होंने केक पर औरंगजेब की गर्दन वाली जगह पर ही चाकू चलाया. मनसे (MNS) प्रमुख के जन्मदिन के मौके पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें तोहफे में केक दिया था, जिसके ऊपर मुगल बादशाह औरंगजेब की फोटो बनी थी. इसी केक को काटकर राज ठाकरे ने जन्मदिन मनाया.
इस तरह काटा केस
राज ठाकरे ने अपने कार्यकर्ताओं की मांग को पूरी करने के लिए छूरी उठाई और और मस्जिद के लाउडस्पीकर वाली तस्वीर को बीच से काट दिया और औरंगजेब के गले में उस छूरी को गाड़ दिया. सोशल मीडिया पर राज ठाकरे का केक वायरल हो रहा है.
#WATCH | Maharashtra | A cake, depicting Aurangzeb on one side and a loudspeaker on the other, was cut at the residence of MNS chief Raj Thackeray in Mumbai, on his birthday today.
— ANI (@ANI) June 14, 2023
(Video: MNS) pic.twitter.com/g2SLBPSZEu
गौरतलब है कि राज ठाकरे ने हमेशा मस्जिद में लगे लाउडस्पीकर पर बैन लगाने की मांग उठाई है. जब उनके चचेरे भाई उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के सीएम थे तब राज ठाकरे ने लाउडस्पीकर्स का मुद्दा उठाया था. जिसके बाद महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा का मुद्दा भी गरमाया था. हालांकि जब महाराष्ट्र में बीजेपी और एकनाथ शिंदे की सरकार बनी तो राज ठाकरे ने दोबारा इस मुद्दे पर बात नहीं की.
दूसरी तरफ महाराष्ट्र में कुछ दिन पहले औरंगजेब और टीपू सुल्तान के पोस्टर को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ था और कई इलाकों में हिंसा फैल गई थी. हाल ही में अहमदनगर में एक जुलूस के दौरान औरंगजेब की तस्वीर लहराई गई थी. कोल्हापुर शहर में औरंगजेब और टीपू सुल्तान की तारीफ में की गई सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर कई मामले भी दर्ज हुए थे. 7 जून को प्रदर्शन और बंद के आह्वान पर हिंसा भड़क गई थी. बाद में यह हिंसा महाराष्ट्र के कई शहरों में भी फैल गई थी. कोल्हापुर में तो पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: महाराष्ट्र में रामदास अठावले BJP-शिंदे गुट के साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव, सामने रखी ये मांग