क्या बीजेपी, एकनाथ शिंदे और अजित पवार गुट के लिए प्रचार करेंगे राज ठाकरे? MNS प्रमुख ने खुद बताया
Raj Thackeray on PM Modi: मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने पीएम मोदी को समर्थन दिया है. समर्थन के बाद आज उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस कर प्रधानमंत्री और राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है.
Raj Thackeray Support PM Modi: महाराष्ट्र के लोकसभा चुनाव में मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने पीएम मोदी को समर्थन दिया है. उनके समर्थन देने के बाद राज ठाकरे ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस किया है जहां उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है.
क्या बोले मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे?
राज ठाकरे ने कहा, "भूमिका बदलना जरूरी था. अगर मोदी न होते तो राम मंदिर खड़ा न होता. 1992 से चली आ रही मांग पूरी हो गई है. राज ठाकरे ने महायुति को समर्थन देने पर सफाई देते हुए कहा कि यह सच है कि राम मंदिर मोदी के समय में बनकर तैयार हुआ."
VIDEO | Lok Sabha elections 2024: Maharashtra Navnirman Sena chief Raj Thackeray (@RajThackeray) holds a press conference in Mumbai.#LokSabhaElections2024 #LSPolls2024withPTI
— Press Trust of India (@PTI_News) April 13, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/H1PvX6Ppxc
मनसे करेगी महागठबंधन के लिए प्रचार?
राज ठाकरे ने कहा कि गुड़ी पड़वा मेले में कहा था कि मनसे नरेंद्र मोदी का समर्थन करती है. "राज ठाकरे ने बताया कि महाराष्ट्र को लेकर मांगें मोदी तक पहुंचेंगी, उनका कहना है कि हम अपना रुख बदल रहे हैं, लेकिन इन मुद्दों पर हमारा रुख कायम है."
राज ठाकरे ने आगे कहा, "पांच साल में कुछ बदलाव हुए हैं, इसलिए उनकी भूमिका का स्वागत किया गया है. राम मंदिर निर्माण, धारा 370 जैसे कई अच्छे फैसले प्रधानमंत्री ने लिये. समर्थन देते वक्त मुझे पार्टी के बारे में भी सोचना होगा." राज ठाकरे ने इस्तीफा देने वाले पदाधिकारियों को भी जवाब दिया.
उन्होंने कहा, "जो लोग इस भूमिका से सहमत नहीं हैं वे निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं. मनसे के कई पदाधिकारियों ने यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया है कि राज साहब ने अपनी भूमिका बदल ली है. इस पर राज ठाकरे ने प्रतिक्रिया दी है."
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में घर से मतदान करेंगे हजारों वोटर्स, 100 किमी दूर वोट कराने पहुंचे चुनाव अधिकारी