बीजेपी से नाराज हैं राज ठाकरे? बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर ले सकते हैं बड़ा फैसला
Raj Thackeray Meeting: महाराष्ट्र में आगामी चुनाव को लेकर मनसे ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी है. राज ठाकरे ने 13 जून को सभी बड़े नेताओं की एक बैठक बुलाई है.
![बीजेपी से नाराज हैं राज ठाकरे? बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर ले सकते हैं बड़ा फैसला MNS Chief Raj Thackeray Called meeting on 13 June for Assembly Election 2024 Preparation बीजेपी से नाराज हैं राज ठाकरे? बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर ले सकते हैं बड़ा फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/11/135fc1745d27f7c894d8b77fc31a61ef1718082089975359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Raj Thackeray on Assembly Election: महाराष्ट्र की सियासत से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है. मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने 13 जून को महाराष्ट्र के सभी बड़े नेताओं की एक बैठक बुलाई है. पंतप्रधान की शपथविधी पर सम्मानपूर्वक निमंत्रण ना मिलने से मनसे नाराज है. इस बैठक में आमंत्रण को लेकर नाराजगी की आशंका है. 13 जून सुबह 10.30 बजे रंगशारदा में ये बैठक बुलाई गई है.
ये बैठक लोकसभा की कार्यवाही और विधानसभा, नगर निगम की तैयारियों की समीक्षा के लिए बुलाई गई है. लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी की बदली भूमिका से मनसे नाराज है. इस बैठक में क्या राज ठाकरे कोई अलग फैसला लेंगे इसपर सभी की नजर बनी हुई है.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी और महायुति गठबंधन को बिना शर्त समर्थन दिया था. इसके बाद चुनाव हुआ. बीजेपी को 240 सीटें और एनडीए को 293 सीटें मिलीं. एनडीए को मिले बहुमत के दम पर नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन गए हैं. इस शपथ समारोह के बाद कुल 71 लोगों ने शपथ ली. लेकिन इस समारोह में राज ठाकरे कहीं भी नजर नहीं आये.
हालांकि, रविवार (9 जून) को नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है. राज ठाकरे को सम्मानपूर्वक निमंत्रण नहीं मिलने पर मनसे नेता प्रकाश महाजन ने की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. चुनाव के दौरान राज ठाकरे ने गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए कई शहरों में सभाएं कीं. राज ने पुणे में मुरलीधर मोहोल, कोकण निर्वाचन क्षेत्र में नारायण राणे, कल्याण में श्रीकांत शिंदे और ठाणे में नरेश म्हस्के के लिए प्रचार किया. ये सभी उम्मीदवार जीत भी गए.
यहां बता दें, महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव खत्म हो चुका है. अब कुछ महीने बाद विधानसभा का चुनाव होना है. इसे लेकर तमाम दलों के नेता अब एक्टिव हो चुके हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)