Loudspeaker Row: लाउडस्पीकर विवाद के बीच विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल (Bajrang Dal) के सदस्यों ने पुणे में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की. मनसे नेता अजय शिंदे ने कहा कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) के एजेंडे का समर्थन करने के लिए विभिन्न हिंदू संगठन सामने आ रहे हैं.


उन्होंने कहा कि बजरंग दल और विहिप ने 3 मई को राज्यव्यापी महाआरती में भाग लेने पर सहमति जताई है. यह राज ठाकरे की 1 मई को औरंगाबाद में होने वाली बहुप्रतीक्षित रैली और सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक से पहले तय हुआ है.


औरंगाबाद में राज ठाकरे की बैठक कल


राज ठाकरे 1 मई को औरंगाबाद बैठक के बाद और 3 मई को पुणे में महाआरती के बाद अयोध्या के लिए रवाना होंगे. आज 30 अप्रैल को राज ठाकरे सुबह 8 बजे पुणे से औरंगाबाद के लिए रवाना होंगे. पुणे से राज ठाकरे के साथ 150 वाहनों का काफिला चलेगा. पुणे से औरंगाबाद सीट के लिए 12 से 15 हजार मनसे कार्यकर्ता जा रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक उनके हजारों कार्यकर्ता भी अयोध्या जा रहे हैं.


Success Story: पिता चलाते हैं जज की गाड़ी, बेटी ने सिविल जज की परीक्षा में बाजी मारकर किया कमाल


लाउडस्पीकर विवाद क्या है


मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने 12 अप्रैल को ठाणे में अपनी विशाल रैली के दौरान मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग रखी थी. लाउडस्पीकर विवाद को धार्मिक नहीं बल्कि सामाजिक मुद्दा बताते हुए उन्होंने कहा, 'मैं राज्य सरकार को बताना चाहता हूं, हम इस विषय पर पीछे नहीं हटेंगे, आप जो करना चाहते हैं वह करें." 17 अप्रैल को अपनी टिप्पणी का बचाव करते हुए, मनसे प्रमुख ने कहा था कि हम दंगे नहीं चाहते हैं. किसी ने भी नमाज़ अदा करने का विरोध नहीं किया है. लेकिन अगर आप (मुसलमान) लाउडस्पीकर पर करते हैं, तो हम लाउडस्पीकर का भी इस्तेमाल करेंगे. मुसलमानों को चाहिए समझें कि धर्म कानून से बड़ा नहीं है.


Mumbai News: मुंबई में महंगे घरों की बिक्री दो गुना बढ़ी, जानें इस तेजी के पीछे की वजह क्या है?