Maharashtra Politics: एकसाथ आएंगे उद्धव ठाकरे और MNS प्रमुख? इस नेता से मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल
Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र की मौजूदा राजनितिक घटनाक्रम को देखते हुए लोगों की ये मांग है कि उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे को एकसाथ आना चाहिए, इसपर मनसे प्रमुख का क्या कहना है?
Raj Thackeray: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे कल से कोंकण दौरे पर हैं. महाराष्ट्र में अजित पवार गुट के शिंदे-फडणवीस सरकार में शामिल होने के बाद राज ठाकरे एक्शन मोड में आ गए हैं. वह पार्टी को खड़ा करने के लिए कौकन दौरे पर निकले हैं. इस बीच राज ठाकरे ने मीडिया से बातचीत में उद्धव ठाकरे से गठबंधन के सवाल पर प्रतिक्रिया दी है.
पार्टी को मजबूत करने में जुटे राज ठाकरे
दरअसल, महाराष्ट्र में अजित पवार गुट द्वारा शिंदे-फडणवीस सरकार को समर्थन देने के बाद वहां बैनर लगाए गए थे, जिसमें उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे को फिर से एक होने की मांग की गई थी. साथ ही राज ठाकरे के विश्वस्त सहयोगी अभिजीत पानसे ने ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत से मुलाकात की. इसलिए राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि ठाकरे बंधु एक बार फिर साथ नजर आएंगे. अब राज ठाकरे ने खुद इसका जवाब दिया है.
पत्रकारों के सवाल, आपने चिपलू में मनसे कार्यकर्ताओं को क्या संबोधित किया? इस बारे में पूछे जाने पर राज ठाकरे ने कहा, ''मेरी ये सभी बैठकें पार्टी निर्माण के नजरिए से चल रही हैं. अब हर जगह मेरे दौरे शुरू होंगे.' इसलिए समय-समय पर आपसे मुलाकात होती रहेगी.”
क्या एक साथ आएंगे राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे?
क्या राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे एकसाथ आएंगे? जब राज ठाकरे से पूछा गया कि इस पर उनकी क्या राय है, जिसके बारे में कई लोग उत्सुक हैं, तो वे एक पल के लिए रुके और फीकी मुस्कान के साथ हंसने लगे और आगे बढ़ गए. उद्धव ठाकरे से गठबंधन के सवाल पर वह सीधा जवाब देने से बचते रहे. लेकिन मौजूदा राजनीतिक हलचलों को देखते हुए राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे फिर से एक हो जाएंगे. इस संबंध में मनसे और उद्धव ठाकरे गुट के कार्यकर्ता भी खुलकर अपनी इच्छा जाहिर कर चुके हैं.