MNS Leader Warned Seema Haider: मनसे नेता अमेय खोपकर ने पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर को चेतावनी दी है. सीमा हैदर और सचिन मीना की प्रेम कहानी पर एक फिल्म बन रही है. जिसमें सीमा हैदर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. लेकिन एमएनएस (MNS) नेता अमेय खोपकर ने चेतावनी दी है कि ये सभी नाटक तुरंत बंद करें, नहीं तो कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.
एमएनएस नेता अमय खोपकर ने दी कड़ी चेतावनी
ABP माझा के अनुसार, खोपकर ने शनिवार (12 अगस्त) को कड़ी चेतावनी दी कि सीमा हैदर को सारा ड्रामा बंद कर देना चाहिए, अन्यथा उन्हें एमएनएस की ओर से कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. फिल्म निर्माता अमित जानी इन दोनों की प्रेम कहानी पर फिल्म 'कराची टू नोएडा' बना रहे हैं, जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है.
मनसे ने सीमा हैदर की फिल्म का किया विरोध
अमेय खोपकर ने ट्वीट किया, "हम अपने रुख पर कायम हैं कि किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को भारतीय फिल्म उद्योग में जगह नहीं मिलनी चाहिए. पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर इस समय भारत में हैं. ऐसी अफवाहें भी थीं कि वह आईएसआई एजेंट हैं. हमारी फिल्म उद्योग में कुछ लोग प्रसिद्धि पाने के लिए सीमा हैदर का इस्तेमाल किया. इन गद्दारों को शर्म कैसे नहीं आएगी? ऐसे तमाशे तुरंत बंद करें. मनसे ने सार्वजनिक चेतावनी दी है कि अगर उनकी बात नहीं मानी गई तो हंगामा होगा.
अमित जानी ने क्या कहा?
हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें सीमा 'कराची टू नोएडा' के लिए ऑडिशन देती नजर आ रही थीं. फिल्म के निर्माता अमित जानी ने कहा, "हम दुनिया को बताना चाहते हैं कि पबजी खेलते समय यह प्रेम कहानी कैसे शुरू हुई, सीमा भारत कैसे और क्यों आईं? हम अपनी फिल्म के जरिए यही बताना चाहते हैं और इसीलिए हम सीमा के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Maharashtra News: ठाणे के सरकारी अस्पताल में 24 घंटे में 18 मरीजों की मौत से हडकंप, जांच समिति गठित