Amit Thackeray on Raigad Landslide: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के इरशालवाड़ी गांव में भूस्खलन से 12 लोगों की मौत हो गई है. राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है. यह गांव इरशालगढ़ की ढलान पर स्थित है, इसलिए इस जगह पर राहत और बचाव कार्यों में बाधाएं आ रही हैं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पैदल ही यहां का दौरा किया और हालात का जायजा लिया. इस पूरे घटनाक्रम के बाद तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. अब मनसे के युवा नेता अमित ठाकरे ने बयान दिया है कि अगर ये सभी विधायक तोड़ने में नहीं लगे होते तो ये हादसा टल जाता.
क्या बोले अमित ठाकरे?
बताया जा रहा है कि इरशालवाड़ी गांव के 75 नागरिक सुरक्षित हैं. लेकिन अब उनके पास क्या है? राज ठाकरे ने पहले कहा था. मुझे नहीं पता कि उन्होंने क्या भविष्यवाणी की थी. लेकिन उन्होंने चेतावनी दी. अगर ये सभी विधायक टूटने में नहीं लगे होते तो समय रहते इस पर ध्यान दिया गया होता. ध्यान न दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. अमित ठाकरे ने यह भी कहा है कि आपको सरकार से पूछना चाहिए कि क्या सरकार किसी आपदा का इंतजार कर रही है.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने हस्ताक्षर आक्रोश अभियान चलाया. हर कोई समझता है कि मतदाता कितने हताश और क्रोधित हैं. अमित ठाकरे ने ये भी कहा है कि इस राजनीति का क्या होगा इसका जवाब हमें आने वाले चुनाव में मिल जाएगा.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया मौके का दौरा
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रायगढ़ जिले के खालापुर के पास आपदाग्रस्त गांव इरशालवाड़ी का दौरा किया और वहां की स्थिति और चल रहे बचाव कार्यों की समीक्षा की. बचाव अभियान के दौरान प्रशासन अब तक 103 लोगों की पहचान करने में सफल रहा है और 12 लोगों की मौत हो गई है, मुख्यमंत्री ने जानकारी दी है. इस बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आश्वासन दिया है कि इन ग्रामीणों के अस्थायी पुनर्वास के लिए पहाड़ी की तलहटी में 50 से 60 कंटेनरों की व्यवस्था की जाएगी और उनका स्थायी पुनर्वास भी किया जाएगा.
क्या बोले सीएम शिंदे?
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, दुर्घटना पीड़ितों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया है और उनके अस्थायी आवास की व्यवस्था की गई है. इसके लिए 50 से 60 कंटेनर लाए गए हैं. इन्हें पहाड़ की तलहटी में व्यवस्थित किया जाएगा. साथ ही उनके स्थाई पुनर्वास के लिए कलेक्टर, संभागायुक्त से चर्चा की गई है. उन्होंने यह भी कहा है कि आगे की कार्रवाई युद्ध स्तर पर की जाएगी.