MNS Leader Sandeep Deshpande Attacked: मनसे (MNS) नेता संदीप देशपांडे (Sandeep Deshpande) पर हमला हुआ है. घटना दादर के शिवाजी पार्क में मॉर्निंग वॉक के दौरान हुई. देशपांडे का हिंदुजा अस्पताल में इलाज चल रहा है. आशंका जताई जा रही है कि राजनीतिक रंजिश के चलते अज्ञात हमलावरों ने संदीप देशपांडे पर यह हमला किया है. इस हमले के बाद मनसे कार्यकर्ताओं में रोष है.


क्या बोले मनसे नेता संतोष धुरी?
एबीपी मांझा के अनुसार, मनसे नेता संतोष धुरी ने कहा, संदीप देशपांडे पर कायरों ने हमला किया है. हमला मॉर्निंग वॉक के दौरान हुआ. संदीप देशपांडे को मॉर्निंग वॉक के दौरान अकेला देखकर चार लोगों ने उन पर हमला कर दिया. हमलावरों ने अपने चेहरे पूरी तरह ढके हुए थे. यह एक सोची समझी साजिश थी. उन पर क्रिकेट स्टंप से हमला किया गया है. संदीप देशपांडे के हाथ और पैर में चोट आई है. 




जल्द सामने आएगा हमलावरों का चेहरा?
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि, जल्द ही हमलावरों का चेहरा सामने आ जाएगा. संदीप देशपांडे ने कई घोटाले निकाले हैं. प्रारंभिक अनुमान है कि हमला उन्हीं के गुस्से में किया गया है. संतोष धुरी ने यह भी कहा कि सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद जल्द ही हमलावरों का चेहरा सामने आ जाएगा.


मनसे कार्यकर्ताओं में रोष
इस घटना के बाद से मनसे के कार्यकर्ताओं में काफी गुस्सा देखा जा रहा है. संदीप देशपांडे पर हमले की सूचना मिलते ही मनसे कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे. हमले के बाद मनसे कार्यकर्ता आक्रामक हो गए हैं और कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि हमलावरों से जल्द से जल्द निपटा जाएगा.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में क्यों फेल हो रही है बीजेपी? चुनाव हारने का कारण कहीं ये तो नहीं!