Sandeep Deshpande on Kolhapur: कल (07 जून) यह देखने में आया कि कोल्हापुर में हिंदुत्ववादी संगठन यह मांग करने के लिए आक्रामक हो गए कि मुगल बादशाह औरंगजेब की फोटो को अपने व्हाट्सएप अकाउंट स्टेटस पर शेयर करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. विभिन्न संगठनों ने ऐसे ओहदे रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कोल्हापुर बंद का आह्वान किया था. इसको लेकर कोल्हापुर में सभी लेन-देन बंद कर दिए गए थे. साथ ही कई संगठनों ने शिवाजी महाराज चौक पर धरना भी दिया. कुछ जगहों पर भीड़ उग्र हो गई तो पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया. इस घटना पर पूरे राज्य में कड़ी प्रतिक्रिया हो रही है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने भी इस मामले में अपना पक्ष रखा है.
संदीप देशपांडे ने क्या कहा?
मनसे नेता संदीप देशपांडे ने कहा, लोग दंगे नहीं चाहते. लेकिन हम हिंदू ऐसी गंदी बातें बर्दाश्त नहीं करेंगे. हम मीडिया के माध्यम से विनम्र चेतावनी दे रहे हैं कि इस तरह के व्यवहार को रोकें. यदि आप इस चेतावनी के बाद सुनते हैं, अन्यथा हम अपने तरीके से चेतावनी दे सकते हैं. अगर सड़क पर उतरने का समय आया तो हम सड़क पर उतरेंगे, फिर चाहे कुछ भी हो जाए. हम उन्हें ठिकाने लगाने में सक्षम हैं.
घटना पर जताया रोष
देशपांडे ने कोल्हापुर की घटना पर रोष जताया है. उन्होंने कहा, औरंगजेब से प्यार करने वालों को पीछे से लात मारनी चाहिए. जहां औरंगजेब को दफनाया (दफनाया) गया है, उसे भी दफनाया जाना चाहिए. साथ ही व्हाट्सएप स्टेटस रखने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. जो इनका विरोध कर रहे हैं उन पर आप लाठीचार्ज कैसे कर सकते हैं? इस तरह की कार्रवाई के बाद प्रतिक्रिया होगी. हिन्दुओं की ओर से ऐसी प्रतिक्रिया आना स्वाभाविक है.