Vasant More and NCP: पुणे में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के नेता वसंत मोरे (Vasant More) के पिछले कुछ समय से पार्टी से नाखुश होने की चर्चा है. मनसे के विभिन्न कार्यक्रमों से वसंत मोरे को बाहर रखा जा रहा है. इसे लेकर वसंत मोरे ने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. इसके बाद वसंत मोरे ने एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) के साथ एक ही कार में सफर किया. लोकसत्ता में छपी एक खबर के अनुसार, राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि वसंत मोरे जल्द ही एनसीपी (NCP) में शामिल हो सकते हैं.


एकसाथ कार में किया सफर
दरअसल मनसे नेता वसंत मोरे और एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने बुधवार को एक ही कार में यात्रा की थी. दोनों नेताओं ने पुणे के कतराज चौक पर पुल निर्माण का निरीक्षण किया. इस बीच यह भी पता चला है कि दोनों नेताओं के बीच कुछ देर तक बातचीत भी हुई. इसलिए चर्चा शुरू हो गई है कि वसंत मोरे जल्द ही एनसीपी में शामिल हो सकते हैं. सुप्रिया सुले ने कतराज चौक पर पुल निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के बाद मीडिया से बातचीत की. सुप्रिया सुले ने बयान दिया कि हम समन्वय से काम करते हैं.


सुप्रिया सुले ने क्या कहा?
वसंत मोरे के साथ एक ही वाहन में यात्रा करने के बारे में पूछे जाने पर, सुप्रिया सुले ने कहा, "यह पिछले तेरह वर्षों की यात्रा है. मैं यह कह रही हूं कि एक बार चुनाव हो जाने के बाद विकास कार्यों में हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है. हम समन्वय से काम करते हैं. पिछले 13 सालों में उन्होंने (वसंत मोरे) भले ही मेरी मदद की हो, लेकिन हो सकता है कि मैंने उन्हें परेशान किया हो. इससे ज्यादा नहीं कह सकती."


ये भी पढ़ें: Mumbai: महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रकांत पाटिल को मुंबई BJP के अध्यक्ष ने दे डाली नसीहत, कहा- 'अच्छा होता बाबरी-शिवसेना...'