Raj Thackeray News: मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर निशाना साधा है. ठाकरे ने कहा, 'शारदाश्रम महाविद्यालय के शिक्षक आए थे. उनके स्कूल में एक नोटिस आया के पहली से चौथी शिक्षकों को चुनाव के कामों के लिए बुलाया गया है. कितने समय के लिए कितने दिनों के लिए अब तक बताया नही गया है. लेकिन उन्हें इस काम के लिए बुलाने के बाद बच्चों को कौन पढ़ाएगा इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.


बीएमसी में 4136 शिक्षकों को चुनाव के कामों के लिए भेजा जाएगा. मेरा बड़ा सवाल उठता है के चुनाव आयोग पिछले 5 साल तक क्या करती हैं? किस प्रकार की यह अरेंजमेंट है? यह पिछले पांच सालों में काम क्यों नहीं किए जाते हैं.'


राज ठाकरे ने शिक्षकों से कही ये बात
राज ठाकरे ने आगे कहा, जिलाधिकारी और चुनाव आयोग और बीएमसी आयुक्त ने लिखा है, "सभी शिक्षकों को चुनाव के लिए कामों के बारे कार्य बताए जाएंगे. अगर आप सुबह 10 बजे काम पर नहीं पहुंचे तो आपके खिलाफ करवाई होगी." चुनाव आयोग ने पिछले 5 सालों में क्या काम किया है? आखिरी समय में उन्हें शिक्षकों से काम क्यों करने हैं? इसमें बच्चों का क्या दोष? क्या शिक्षक चुनाव का काम करने आए हैं?






इस मुद्दे को लेकर राज ठाकरे करेंगे बैठक
आज में पक्ष के नेता से बात करूंगा. चुनाव आयोग से बैठक करूंगा. मेरी शिक्षकों से बिनती रहेगी की आप उनके दिए गए काम न करिएगा. आप बच्चों पर ध्यान दीजिए. चुनाव आयोग को नए कर्मचारी नियुक्त करने चाहिए.


राज ठाकरे ने 'X' पर लिखा, 'भावी पीढ़ी को आगे बढ़ाने वाले शिक्षकों को महीनों तक चुनाव के काम में लगना पड़ता है... तो फिर छात्र क्या करें? यदि उनका शैक्षणिक वर्ष बर्बाद हो जाता है तो कौन जिम्मेदार है? 


ये भी पढ़ें: Raj Thackeray: राज ठाकरे के इस कदम से फिर सियासी अटकलें शुरू, जानें- अब ऐसा क्या हुआ?