Raj Thackeray Speech: मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे गुड़ी पड़वा के मौके पर मुंबई के शिवतीर्थ यानी शिवाजी पार्क मैदान से भाषण देंगे. वह महाराष्ट्र की राजनीति के तमाम विषयों पर, पिछले कुछ दिनों में महाराष्ट्र में घटी घटनाओं पर अपने ठाकरे अंदाज में टिप्पणी करने वाले हैं. राज ठाकरे क्या कहेंगे? महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का गुडी पड़वा मेला हर साल एक आकर्षक आयोजन होता है. क्योंकि राज ठाकरे जब भाषण देते हैं तो महाराष्ट्र में कम से कम चार दिन उसकी चर्चा होती है.
इन मुद्दों पर दे सकते हैं बयान
21 जून 2022 को एकनाथ शिंदे ने बगावत किया था. इसके बाद शिवसेना के 40 विधायक उनके साथ चले गए हैं. उनके साथ 13 सांसद भी हैं. एकनाथ शिंदे के इस एक्शन से उद्धव ठाकरे की शिवसेना हिल गई थी. उद्धव ठाकरे की शिवसेना के पास अब शिवसेना का नाम और चुनाव चिह्न धनुष-बाण भी नहीं है, क्योंकि चुनाव आयोग ने इसे एकनाथ शिंदे गुट को दे दिया है. इन सभी मुद्दों पर राज ठाकरे टिप्पणी कर सकते हैं.
उद्धव ठाकरे को लेकर बोलेंगे?
शिवसेना में एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद उद्धव ठाकरे के इस्तीफे से महाविकास अघाड़ी सरकार गिर गई थी. उस समय राज ठाकरे ने कहा था, ''जिस दिन मनुष्य अपनी नियति को अपनी उपलब्धि के रूप में देखने लगता है, उसी दिन उसकी पतन की ओर यात्रा शुरू हो जाती है.'' इसे राज ठाकरे ने ट्वीट किया था. इस ट्वीट में कहीं भी उद्धव ठाकरे के नाम का जिक्र नहीं था. ये सब राज ठाकरे के एजेंडे में हो सकता है. विधान भवन में बालासाहेब ठाकरे का तैलचित्र लगाया गया. आमंत्रित किए जाने के बावजूद उद्धव ठाकरे उस समारोह में नहीं गए. इस बारे में राज ठाकरे भी बात कर सकते हैं.
बालासाहेब ठाकरे के विचारों से समझौता?
बालासाहेब ठाकरे के विचारों से समझौता करने के लिए उद्धव ठाकरे की लगातार आलोचना हो रही है. राज्य में शिंदे-फडणवीस सरकार आने के बाद से एकनाथ शिंदे लगातार कह रहे हैं कि हम बाला साहेब ठाकरे के विचारों को आगे बढ़ा रहे हैं. इस मसले पर आज राज ठाकरे भी टिप्पणी कर सकते हैं.
MVA पर भी साध सकते हैं निशाना
महा विकास अघाड़ी यानी कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और शिवसेना के कार्यकाल में क्या हुआ था? क्या चीजें होनी चाहिए थीं? इन सब के बारे में भी राज ठाकरे बयान दे सकते हैं.
चुनाव के लिए तैयार रहने की अपील
विभिन्न मुद्दों पर बात करते हुए राज ठाकरे अपने भाषणों के जरिए कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार रहने को भी कह सकते हैं. यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि नगर निकाय चुनाव और आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज ठाकरे कार्यकर्ताओं से क्या कहेंगे.
छत्रपति संभाजी नगर का मामला
पिछले हफ्ते मनसे ने औरंगाबाद का नाम बदलकर छत्रपति संभाजी नगर करने की मंजूरी के समर्थन में औरंगाबाद में एक मार्च निकाला था. हालांकि पुलिस ने इस मार्च को मानने से इनकार कर दिया, लेकिन मार्च निकाला गया जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मनसे कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को हिरासत में ले लिया था. क्या राज ठाकरे आज अपने भाषण में कुछ बोलेंगे? यह देखना महत्वपूर्ण होगा.
टीजर में क्या है?
ट्विटर पर मनसे ने गुड़ी पड़वा मेले के कई टीजर भी ट्वीट किए गए हैं. टीजर को 17 मार्च को पोस्ट किया गया था.
ये भी पढ़ें: Gudi Padwa 2023: महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा की धूम, सीएम एकनाथ शिंदे ने शोभायात्रा में लिया भाग, देखें वीडियो