MNS Raj Thackeray Statement: संजय राउत ने अपनी बैठक में राज ठाकरे के बयान का जवाब दिया है. उन्होंने कहा, कोई किसी के हिस्से नहीं गया है. शिवसेना सांसद (ठाकरे ग्रुप) संजय राउत ने मनसे (MNS) अध्यक्ष राज ठाकरे को चुनौती दी कि उनकी पार्टी इतनी बड़ी नहीं है कि वह साझा कर सके. पूरी दुनिया जानती है कि शिवसेना ने महाराष्ट्र में सरकार या मुख्यमंत्री का पद क्यों गंवाया. राउत ने कहा कि अगर राज ठाकरे को इस बारे में पता नहीं है तो उनकी पार्टी के विकास को ठीक से करने की जरूरत है. 


राज ठाकरे को लेकर क्या बोले संजय राउत?
ईडी, सीबीआई के दुरुपयोग से ही महाराष्ट्र सरकार को गिराया गया था. राउत ने यह भी कहा कि मुझे मनसे प्रमुख को यह नहीं बताना चाहिए कि ईडी क्या है. राउत ने कहा कि उन्हें इसका अच्छा अनुभव है. राउत ने कहा कि हम जैसे लोगों ने भी ईडी का अनुभव किया है. राउत ने कहा कि शिवसेना ने कभी हिंदुत्व नहीं छोड़ा और न कभी छोड़ेगी. 


महाविकास अघाड़ी मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेगी?
बीती रात महाविकास अघाड़ी के नेताओं की बैठक हुई. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, उद्धव ठाकरे, जयंत पाटिल मौजूद रहे. इस बैठक में संजय राउत ने कहा कि आने वाले चुनावों में बीजेपी को उसकी जगह दिखाने के लिए महाविकास अघाड़ी लोकसभा और विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेगी.


चंद्रशेखर बावनकुले को लेकर क्या बोले संजय राउत?
इस दौरान संजय राउत ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले की भी आलोचना की. राउत बोले, बावनकुले जब से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बने हैं, तब से उनकी पार्टी का पतन हो रहा है. 30 साल से बीजेपी के कब्जे वाली कसबा पेठ सीट पर महाविकास अघाड़ी ने जीत दर्ज की है. राउत ने कहा कि चिंचवाड़ में बीजेपी को करीबी जीत मिली है. इसलिए राउत ने कहा कि बावनकुले के भाषण पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है.


राज ठाकरे ने क्या कहा था?
राज ठाकरे ने कहा था, मनसे (MNS) कभी आधा आंदोलन नहीं छोड़ती. पाकिस्तान के कलाकारों को बेदखल कर दिया गया. जब हमने ये सारे आंदोलन किए तो तथाकथित हिंदुत्ववादी क्या कर रहे थे? चिंतन! उसके बाद मैं अयोध्या दौरे का विरोध कर रहा था. क्या आप जानते हैं कि आगे क्या हुआ? हमें अपना हिस्सा नहीं चाहिए. मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने हमला बोलते हुए कहा कि मस्जिद पर लाउडस्पीकर के विरोध के दौरान मेरे सिपाहियों पर मुकदमे दर्ज किए गए, नतीजा क्या हुआ, मुख्यमंत्री का पद छिन गया.


ये भी पढ़ें: Pune Crime News: जादू टोने के लिए बेचा जा रहा महिलाओं के 'पीरियड्स का खून', ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज