Mumbai News: पुलिस ने दक्षिण मुंबई में एक पांच सितारा होटल के पास इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम के सदस्यों को लाने-ले जाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक बस में तोड़फोड़ करने के आरोप में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की परिवहन शाखा के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मनसे कार्यकताओं का कहना है कि बस का ठेका स्थानीय कारोबारियों को देने के बजाय दिल्ली की एक कंपनी को दिया गया.


अधिकारी ने बताया कि मनसे के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार रात बस पर कथित रूप से पथराव किया था और लाठियां मार कर उसकी खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए थे. उन्होंने दिल्ली की एक कंपनी को दिए गए परिवहन ठेके के विरोध में बैनर थामकर नारेबाजी की. उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मनसे के पांच कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.






उनके खिलाफ दंगा करने समेत भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. आईपीएल टीम 26 मार्च से शुरू हो रहे क्रिकेट मैचों के मद्देनजर यहां के कुछ आलीशान होटल में ठहरी हुई हैं.


यह भी पढ़ें


Maharashtra: BJP पार्षद प्रवीण दारेकर पर मामला दर्ज, पार्टी ने विधानसभा और परिषद में किया हंगामा


Mumbai Heatwave: भीषण गर्मी की चेतावनी के बीच BMC ने लोगों को दी सुरक्षित रहने की सलाह, साथ ही बताए गर्मी से बचने के उपाय


Maharashtra Police: महाराष्ट्र सरकार का पुलिसवालों को तोहफा, अब साल में मिलेंगी 20 Casual Leaves