Modi Cabinet 2024 Portfolio: नई मोदी कैबिनेट में विभागों के बंटवारे के बाद से बीजेपी विपक्ष के निशाने पर है. कांग्रेस आम आदमी पार्टी के बाद उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना ने भी बीजेपी पर हमला बोला है. शिवसेना यूबीटी की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने तंज कसते हुए कहा कैबिनेट में शामिल किसी मंत्री को अपनी जिम्मेदारी नहीं पता. साथ ही उन्होंने शिंदे गुट के मंत्री का जिक्र करते हुए भी बीजेपी को आड़े हाथों लिया है.


प्रियंका चतुर्वेदी ने तंज कसते हुए कहा, "महाराष्ट्र के अपने 'सबसे महत्वपूर्ण सहयोगी' के लिए आयुष मंत्रालय के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री." इसके अलावा प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "कैबिनेट में शामिल किसी भी मंत्री को अपनी जिम्मेदारी का पता नहीं है, लेकिन फिर भी मीडिया द्वारा हमें दो 'बड़े' फैसलों के बारे में बताया जा रहा है."


 







बता दें कि नई मोदी सरकार में महाराष्ट्र से छह सांसदों को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. इनमें से चार बीजेपी के नेताओं को, एक शिवसेना और आरपीआई के राज्यसभा सांसद रामदास अठावले को मंत्री बनाया गया है.


महाराष्ट्र से किसे कौनसा मंत्रालय मिला?


नितिन गडकरी - सड़क एवं राजमार्ग मंत्रालय
पीयूष गोयल- कॉमर्स एंड इंडस्ट्री
रक्षा खडसे- युवा मामले और खेल मंत्रालय में राज्य मंत्री
मुरलीधर मोहोल- सहकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री, नागरिक उड्डयन मंत्रालय में राज्य मंत्री
प्रतापराव जाधव- आयुष मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री
रामदास अठावले- सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री


ये भी पढ़ें


NDA में खटपट? कैबिनेट मंत्री पद नहीं मिलने से शिंदे गुट नाराज, शिवसेना सांसद ने दिया बड़ा बयान