मोदी कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं महाराष्ट्र के ये सांसद, शिंदे गुट-अजित गुट से संभावित मंत्रियों की लिस्ट
Modi Cabinet Probable Ministers: नरेंद्र मोदी कल तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. मोदी कैबिनेट में अब महाराष्ट्र से किन नेताओं को जगह मिलेगी इसकी एक संभावित लिस्ट सामने आ गई है.
![मोदी कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं महाराष्ट्र के ये सांसद, शिंदे गुट-अजित गुट से संभावित मंत्रियों की लिस्ट Modi Cabinet Ministers Probable List Nitin Gadkari Praful Patel Narayan Rane Sunil Tatkare Name मोदी कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं महाराष्ट्र के ये सांसद, शिंदे गुट-अजित गुट से संभावित मंत्रियों की लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/08/740646732785b735cdffc26823f504b71717827054928359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Modi Cabinet List: एनडीए (NDA) संसदीय दल के नेता नरेन्द्र मोदी रविवार शाम लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस समारोह में देश के कई बड़े और दिग्गज नेता शामिल होंगे. इस बीच मोदी 3.0 के कैबिनेट में शामिल होने वाले महाराष्ट्र के संभावित सांसदों की एक लिस्ट भी सामने आ गई है.
इस लिस्ट में बीजेपी के पीयूष गोयल, नारायण राणे और नितिन गडकरी का नाम शामिल है. इसके अलावा शिवसेना से संदीपान भूमरे या प्रताप राव जाधव और एक राज्य मंत्री पद, एनसीपी से प्रफुल्ल पटेल या सुनिल तटकरे मोदी कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं.
इससे पहले बीजेपी प्रमुख जे पी नड्डा ने राष्ट्रपति को बीजेपी संसदीय दल के नेता के रूप में मोदी के चयन से संबंधित एक पत्र सौंपा. राजग नेताओं ने भी अपने समर्थन पत्र सौंपे. हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले राजग ने 293 सीट पर जीत दर्ज की और 543-सदस्यीय निचले सदन में बहुमत हासिल किया. बीजेपी ने 240 सीट पर जीत दर्ज की है.
राष्ट्रपति भवन की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘राष्ट्रपति ने प्राप्त विभिन्न समर्थन पत्रों के आधार पर पाया कि बीजेपी के नेतृत्व वाला राजग गठबंधन नवगठित 18वीं लोकसभा में बहुमत प्राप्त करने और एक स्थिर सरकार बनाने की स्थिति में है. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 75(1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए नरेन्द्र मोदी को भारत का प्रधानमंत्री मनोनीत किया जाता है.’’ विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रपति रविवार की शाम सात बजकर 15 मिनट पर राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायेंगी.
सूत्रों ने बताया कि बीजेपी के सभी प्रमुख सहयोगी दल, टीडीपी, जद (यू), शिवसेना और एलजेपी(आर) को शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सरकार में प्रतिनिधित्व दिया जाएगा. एक सूत्र ने बताया, 'इनमें से प्रत्येक के लिए कम से कम एक कैबिनेट बर्थ होगी और भविष्य में मंत्रिपरिषद के फेरबदल और विस्तार में उन्हें अधिक प्रतिनिधित्व दिया जा सकता है.'
ये भी पढ़ें: भ्रष्टाचार मामले में अजित पवार गुट के प्रफुल्ल पटेल को मिली राहत तो संजय राउत बोले, 'ये ED ने नहीं...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)