Sanjay Raut on Modi Ka Parivar: शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला है. बीजेपी के 'मोदी का परिवार' अभियान पर उद्धव गुट के प्रवक्ता ने कहा, "जो अमीर हैं वे आपके परिवार के सदस्य हैं, जो आपने सांसद-विधायक खरीदे हैं 50-50 करोड़ देकर वो आपका परिवार है. जो आपके लिए झूठे काम कर रहे हैं वो आपके अंधभक्त हैं वो आपका परिवार है. हम आपके परिवार नहीं हैं. 140 करोड़ जनता को अगर बात करते हैं तो 140 में हम भी हैं, लेकिन हम आपके परिवार के सदस्य नहीं हैं.


बीजेपी के दावे पर राउत का पलटवार
बीजेपी लगातार ये नारा दे रही है 'अबकी बार 400 पार', इसपर संजय राउत ने पलटवार किया है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, मुझे आश्चर्य है कि वे 800 सीटों का दावा नहीं कर रहे हैं. 2024 में बीजेपी 220 सीटें पार नहीं कर पाएगी, कहां से लाएंगी सीटें? प्रधानमंत्री सोचते हैं कि वह विश्व गुरु हैं, लेकिन जनता के बीच उनकी व्यापक स्वीकार्यता नहीं है.


संजय राउत का आरोप
संजय राउत ने आरोप लगाते हुए कहा, महाराष्ट्र में बीजेपी ने सत्ता हासिल करने के लिए पार्टियों को तोड़ दिया. बिहार में भी उन्होंने ऐसा ही किया. दक्षिण में बीजेपी का अस्तित्व नहीं है. पंजाब, दिल्ली और झारखंड में इसकी कोई संभावना नहीं है. राजस्थान और मध्य प्रदेश में कांग्रेस एक बड़ी ताकत है. उत्तर-पूर्व में भी बीजेपी संघर्ष कर रही है. केवल उत्तर प्रदेश और गुजरात में ही बीजेपी बेहतर स्थिति में है. अगर इन दोनों राज्यों में बीजेपी को सारी सीटें और छत्तीसगढ़ में कुछ सीटें मिल भी जाएं तो भी वह 220 सीटों का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी. बीजेपी लगातार ये दावा कर रही है कि वो आगामी लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक लोकसभा सीटों पर अपना परचम लहराएगी.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी पर कसा तंज, बोले- 'बीजेपी नेताओं ने 2014 में...'