Money Laundering Case: BJP विधायकों ने फिर किया प्रदर्शन, लगातार कर रही नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग
BJP MLA Protest: एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग को लेकर लगातार राज्य विधानसभा के सामने लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
BJP MLA Protest: एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग को लेकर लगातार राज्य विधानसभा के सामने लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बुधवार को भी बीजेपी विधायकों ने विधानसभा के बाहर के प्रदर्शन किया. बीजेपी विधायकों ने इससे पहले क्रमश: सोमवार औऱ मंगलवार को भी प्रदर्शन किया था.
हालांकि इस्तीफे को लेकर मंगलवार को संजय राउत ने कहा था कि नवाब मलिक का इस्तीफा नहीं लिया जाएगा. नवाब मलिक अपने पद पर बने रहेंगे. उन्होंने कहा कि ये भी कहा कि अनिल देशमुख का इस्तीफा भी नहीं लिया जाना चाहिए था. उनसे जल्दबाजी में इस्तीफा ले लिया गया.
Mumbai | BJP MLA's continue to stage a protest outside Maharashtra Assembly demanding the resignation of state minister Nawab Malik, in connection with Dawood Ibrahim money laundering case pic.twitter.com/8dkRcsy3CK
— ANI (@ANI) March 23, 2022
यहां बता दें कि नवाब मलिक को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी दाऊद इब्राहिम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भी 4 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मलिक के कुर्ला संपत्ति सौदे की जांच कर रहा है, जहां 1999-2003 में कुर्ला में 3 एकड़ के भूखंड के लिए अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर को भुगतान किया गया था.
इसने आरोप लगाया कि कुर्ला भूमि मुनीरा प्लंबर की थी और पारकर ने एक जाली पावर ऑफ अटॉर्नी के माध्यम से अधिग्रहण किया था, जिसने पारकर के ड्राइवर और अंगरक्षक सलीम पटेल को जमीन बेचने का अधिकार दिया था. ईडी ने आरोप लगाया कि मलिक के परिवार के सदस्यों की कंपनी सॉलिडस इनवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के जरिए मलिक द्वारा हड़पी गई संपत्ति का मौजूदा बाजार मूल्य 300 करोड़ रुपये है. 2014 में पारकर का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.
यह भी पढ़ें