Maharashtra Weather Updates: महाराष्ट्र में प्रचंड गर्मी का कहर है. कई इलाकों में तापमान बढ़ गया है. ऐसे में लोग इस उम्मीद में हैं कि उन्हें गर्मी से कब राहत मिलेगी. अगर आप भी ये सोच रहे हैं तो हम आपको इससे जुड़ी ताजा जानकारी दे देते हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD)ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून (Monsoon 2024) केरल (Kerala) में प्रवेश कर चुका है और आज 30 मई 2024 को पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश भागों में आगे बढ़ जाएगा.


मौसम विभाग के अनुसार केरल पहुंचने के बाद मानसून को पूरे महाराष्ट्र में पहुंचने में लगभग आठ से दस दिन लगने की उम्मीद है. इसका मतलब है कि यह उस समयावधि में मुंबई  (Mumbai) सहित महाराष्ट्र (Maharashtra) के विभिन्न क्षेत्रों को कवर करेगा. 


मौसम विभाग ने बताया कि, "मुंबई में गर्मियों के दौरान तापमान आमतौर पर 35 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है, जिसे सामान्य माना जाता है. हालांकि, 80% से 90% तक उच्च आर्द्रता (High Humidity) के स्तर के कारण 35-36 डिग्री सेल्सियस पर भी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस महसूस हो सकता है. पूरे महाराष्ट्र में तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है."


आने वाले दिनों का मौसम पूर्वानुमान
आईएमडी के सात दिवसीय पूर्वानुमान में इस सप्ताह न्यूनतम तापमान में मामूली कमी आने का अनुमान है. उमस भरी स्थिति बनी रहेगी. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है, जबकि शुक्रवार और शनिवार को 27 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने का अनुमान है.


अगले सप्ताह रविवार से मंगलवार तक तापमान में और गिरावट आने की उम्मीद है और यह 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. मानसून के करीब आने पर शहर में बादल छाए रहने या आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है, जिससे तापमान में 4-5 डिग्री सेल्सियस की उल्लेखनीय गिरावट आएगी.


ये भी पढ़ें: विधायक जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ FIR दर्ज, शरद पवार गुट ने कहा- 'उन्होंने गलती से बाबा साहेब का...'