Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. लगातार बढ़ते मामलों ने राज्य सरकार को एक बार फिर चिंता में डाल दिया है. राजधानी मुंबई में 1 मार्च के बाद पहली बार मंगलवार को कोरोना के 100 से अधिक मामले दर्ज किए गये. नए मामलों के साथ मुंबई में कोरोना के कुल मामले बढ़कर  10,58,511  हो गए. हालांकि कोरोना  के कारण किसी की मौत नहीं हुई, जिसकी वजह से मुंबई में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 19,562 बना हुआ है.


बीते 24 घंटे में किए गए 7,240 टेस्ट


इसी बीच मुंबई में बीते 24 घंटे में 7,240 टेस्ट किए गए. मंगलवार को दैनिक पॉजिटिविटी रेट (टीपीआर) 1.4% दर्ज किया गया. इस महीने में दूसरी बार टीपीआर 1% के पार हुआ है. इससे पहले 20 अप्रैल को शहर में टीपीआर 1.03% दर्ज हुआ था. कोरोना के मामलों में वृद्धि को लेकर बीएमसी में अतिरिक्त नगर आयुक्त और सार्वजनिक स्वास्थ्य  प्रभारी सुरेश काकानी ने कहा  कि हमें कोरोना के मामलों में तेजी की उम्मीद थी क्योंकि शहर में कोरोना को लेकर कोई प्रतिबंध नहीं है.


फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं


काकानी ने कहा कि फिलहाल मुंबई में अस्पताल में भर्ती होने की दर 1% से भी कम है, वहीं मौतों के मामले भी न के बराबर सामने आ रहे हैं. इसलिए कोरोने के बढ़ते मामले चिंता का विषय नहीं हैं. हालांकि मुंबईकरों को कोरोना के दिशा-निर्देशों का उचित पालन करना चाहिये. महाराष्ट्र कोविड-19 टास्क फोर्स के सदस्य डॉ. शशांक जोशी ने कहा कि मामलों में वृद्धि का कारण ओमिक्रोन वेरिएंट हो सकता है क्योंकि मुंबई में ओमिक्रोन अभी भी मौजूद है.


कोरोना के नियमों का पालन करें लोग
उन्होंने कहा, 'हमें ये बिल्कुल नहीं भूलना चाहिए कि वायरस अभी भी यहां मौजूद है. इसलिए हमें कोरोना के दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए.वर्तमान में जो संक्रमण फैल रहा है वह कम्युनिटी ट्रांसमिशन के कारण है क्योंकि लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.' वर्तमान में मुंबई में 549 सक्रिय मामले हैं और अस्पताल में भर्ती होने की दर 0.07% है. साथ ही मंगलवार को दर्ज किए गए 102 मामलों में से 99 मामले बिना लक्षणों वाले थे.


यह भी पढ़ें:


Maharashtra News: सांसद नवनीत राणा की गिफ्तारी के बाद महाराष्ट्र में गरमाई सियासत, जानिए- कब-कब हिंदुत्व के मुद्दे पर घिरी शिवसेना


महाराष्ट्र में हिंदुत्व के नए चेहरे नवनीत राणा पर दाऊद गैंग से जुड़े होने का बड़ा आरोप, संजय राउत ने किया ये दावा