Maharashtra News: महाराष्ट्र में शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे 29 विधायक/मंत्रियों के साथ मिलकर बागी हो गए हैं. इससे उद्धव ठाकरे सरकार पर सियासी संकट पर है और इसी बीच महाराष्ट्र की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा ने भी बड़ा बयान दिया है. महाराष्ट्र में उठे इस सियासी भूचाल को लेकर सासंद नवनीत राणा ने कहा है कि पिछले कुछ साल में महाराष्ट्र डूब गया है और सीएम किसी की समस्या नहीं सुनते है. इसके साथ ही निर्दलीय विधायक रवि राणा ने कहा कि महाराष्ट्र के सीएम अहंकारी हैं और उनकी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. देवेन्द्र फडनवीस ने राज्य का विकास किया था और आगे बहुत कुछ होगा, देखो होता क्या है.


वहीं महाराष्ट्र सरकार के मंत्री एकनाथ शिंदे ने इस पूरे मामले पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम बालासाहेब के पक्के शिवसैनिक हैं. बालासाहेब ने हमें हिंदुत्व सिखाया है. बालासाहेब के विचारों और धर्मवीर आनंद दीघे साहब की शिक्षाओं के बारे में सत्ता के लिए हमने कभी धोखा नहीं दिया और न कभी धोखा देंगे. हालांकि एकनाथ शिंदे पर शिवसेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें शिवसेना के विधायक दल के नेता के पद से हटा दिया है और अजय चौधरी को शिवसेना का विधायक दल का नेता बना दिया है.


Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में सियासी उठापटक, अब केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने किया ये बड़ा दावा


इसके अलावा इस पूरे सियासी बवाल पर एनसीपी नेता शरद पवार ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि ये पहली बार नहीं हो रहा है. इससे पहले भी सरकार गिराने की साजिश दो बार की गई है. बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे समेत शिवसेना के जो विधायक फरार हैं, उनके उद्धव सरकार के कुल 5 मंत्री भी शामिल हैं. 


Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में सियासी हलचल, कांग्रेस ने कमलनाथ को दी ये बड़ी जिम्मेदारी