MP Navneet Rana On BJP Support: हनुमान चालीसा को लेकर महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति में हलचल मचाने वाली नवनीत राणा (Navneet Rana) ने बीजेपी (BJP) के समर्थन से आगे चुनाव लड़ने की आशंकाओं पर जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि महिलाओं की संख्या संसद में बेहद कम है, तो मैं बड़ी मशक्कत से यहां तक पहुंची हूं. मेरा जो आज बेस है, जहां मैं खड़ी हूं, मेरे अमरावती के विकास के लिए, मेरे महाराष्ट्र के विकास के लिए मैं उसी बेस पर खड़ी रहूंगी. उन्होंने कहा कि ये जरूर है कि पीएम मोदी का पहले भी हमने समर्थन किया है, राज्य में भी और केंद्र में भी, तो आगे मेरी जनता जहां रुख दिखाएगी, उसी रुख को फॉलो करुंगी.


बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास 'मातोश्री' के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने की घोषणा के बाद सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को इसी साल 23 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया गया था. बाद में वो पांच मई को जेल से बाहर आईं.



8 Years of Mumbai Metro: मुंबई मेट्रो के शानदार सफर के आठ साल पूरे, हासिल की ये शानदार उपलब्धियां


राणा दंपत्ति के खिलाफ कल दायर हुई चार्जशीट


वहीं कल खार पुलिस ने अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा के खिलाफ हनुमान चालीसा मामले में चार्जशीट दायर कर दी है. इसमें भारतीय दंड संहिता यानी IPC की धारा 353 और 34 के तहत चार्जशीट दायर की है. वहीं राणा दम्पत्ति को पुलिस ने नोटिस भेजा था और कहा था कि उनके खिलाफ IPC की धारा 353, 34 के तहत दर्ज मामले की जांच पूरी हो चुकी है, नोटिस में कहा गया था कि दोनों को बांद्रा कोर्ट में 11 बजे उपस्थित रहना होगा. वहीं राणा दम्पत्ति के वकील ने कोर्ट में एक्जेम्पशन फ़ाइल किया है.


धारा 353 में किसी सरकारी कर्मचारी से मारपीट करना या फिर अपराधिक तरीके से उसकी ड्यूटी में बाधा डालना शामिल है वहीं धारा 34 के तहत एक ही मकसद से किसी समूह द्वारा किया गया अपराधिक कार्य आता है. इन्हीं दो धाराओं के तहत पति-पत्नी पर चार्जशीट फाइल की गई है.


Maharashtra: सीएम उद्धव ठाकरे ने की मोहन भागवत के बयान की तारीफ, नुपुर शर्मा मामले में बीजेपी पर बोला हमला