Maharashtra Politics: शिवसेना (Shiv Sena) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि शिंदे शिवसेना के नहीं बल्कि बीजेपी के सीएम हैं और बीजेपी आलाकमान से आदेश लेने दिल्ली गए हैं. नासिक में शिवसेना कार्यकर्ताओं की एक रैली को संबोधित करते हुए राउत ने कहा कि अगर कोई (शिंदे) कह रहा है कि मैं शिवसेना का मुख्यमंत्री हूं और सरकार शिवसेना की है, तो यह गलत है. मुंबई में मातोश्री में शिवसेना का आलाकमान है, दिल्ली में नहीं. शिवसेना के मुख्यमंत्री कभी भी कैबिनेट तय करने के लिए दिल्ली नहीं जाते...न कभी गए.' इसलिए, सभी के मुखौटे अपने आप गिर रहे हैं…वह (शिंदे) भाजपा के मुख्यमंत्री हैं, शिवसेना के नहीं. उनका हाईकमान दिल्ली में है. इसलिए वह दिल्ली गए हैं."


बागी विधायकों पर संजय राउत ने लगाए ये आरोप


राउत ने आगे आरोप लगाया कि भाजपा महाराष्ट्र को तीन भागों में विभाजित करने और मुंबई को राज्य से अलग करने की योजना बना रही है. उन्होंने कहा, 'शिवसैनिकों को पार्टी से कोई नहीं छीन सकता. 40 विधायक शिवसेना नहीं बनाते हैं. हमारे पास 100 विधायकों और 25 सांसदों को वापस लाने की ताकत है. उन्होंने कहा कि जहां शिंदे गुट ने उद्धव ठाकरे को छोड़ने के लिए 10 कारण बताए, वहीं असली कारण ईडी और सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियों द्वारा उत्पीड़न है. बकौल द इंडियन एक्सप्रेस, राउत ने कहा कि वे हिंदुत्व जैसे कारण देते रहे हैं लेकिन यह झूठ है. असली वजह अब सामने आएगी. वे रोज अलग-अलग कारण बता रहे हैं. मेरा सुझाव है कि उन सभी को एक बैठक करनी चाहिए और सटीक कारण तय करना चाहिए. असली वजह वास्तव में ईडी और 50 खोका (कथित तौर पर बागी विधायकों को दिए गए करोड़) हैं.


MPSC Exam Pattern: नए परीक्षा पैटर्न को 2023 से ही लागू करेगा महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग, सामने आई ये बात


धनुष और बाण शिवसैनिकों की आत्मा- संजय राउत


शिवसेना के नाम का इस्तेमाल करने के लिए बागी विधायकों पर निशाना साधते हुए राउत ने कहा, 'शिवसेना हमारी है. बालासाहेब ठाकरे ने इसकी स्थापना की और वह हमारे पिता हैं. आप क्या दावा करते हैं? अगर आप वहां (बीजेपी में) गए हैं, तो वहीं खुश रहें, शिवसेना का नाम क्यों लेते हैं? शिवसेना छोड़ो और घोषणा करो कि 'हमने उद्धव ठाकरे की पीठ में छुरा घोंपा'. उन्होंने कहा कि बागी विधायकों ने ठाकरे की बीमारी का फायदा उठाया और बगावत कर दी. "मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि धनुष और बाण का प्रतीक शिवसैनिकों की आत्मा है और आपको यह कभी नहीं मिलेगा."


Maharashtra News: महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनावों के विरोध में सभी पार्टियां, सीएम शिंदे चुनाव आयोग से की ये मांग