Supriya Sule Phone Hacked: महाराष्ट्र के बारामती से एनसीपी-एसपी की सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) का फोन और व्हाट्सऐप हैक हो गया है. इसकी जानकारी खुद उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है. उन्होंने अपने परिचित लोगों से अपील की है कि फिलहाल उन्हें कोई कॉल या मेसेज ना करे. 


सुप्रिया सुले ने इस संबंध में पुलिस से संपर्क किया है. पुलिस से शिकायत करने के बाद उन्होंने 'एक्स' पर रविवार दोपहर को जानकारी दी है, ''अर्जेंट: मेरा फोन और व्हाट्सऐप हैक हो गया है. कृपया मुझे कॉल या मेसेज ना करें. मैंने मदद के लिए पुलिस से संपर्क किया है.'' सुप्रिया सुले ने यह पोस्ट मराठी और इंग्लिश दोनों में किया है. 


आज महाराष्ट्र के दौंड में जनसभा को किया संबोधित
सुप्रिया सुले शरद पवार की बेटी हैं और इस बार उन्होंने बारामती सीट से अपनी भाभी सुनेत्रा पवार को लोकसभा चुनाव में हराया है. सुप्रिया सुले इन दिनों संसद की कार्यवाही में हिस्सा ले रही हैं. वहीं, आज उन्होंने महाराष्ट्र के दौंड इलाके में एनसीपी-एसपी की एक जनसभा को भी संबोधित किया है. फोन हैक होने से जुड़े पोस्ट के बाद इस जनसभा का वीडियो भी 'एक्स' पर पोस्ट किया गया है.






सुप्रिया सुले का फोन हैक होने की जानकारी सामने आने के बाद अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. उनके समर्थकों ने इस पर चिंता जाहिर की है. किसी का मोबाइल फोन हैक होना एक बड़ा चिंता का विषय है. साइबर क्रिमिनल लोगों के फोन और सोशल मीडिया हैंडल तक को हैक कर लेते हैं और महत्वपूर्ण जानकारी चुरा लेते हैं. 


मामले में नहीं आया है पुलिस का बयान
चूंकि सुप्रिया सुले एक एक्टिव पॉलिटिशियन और सांसद हैं तो उनका फोन हैक हो जाना बहुत ही हैरान करने वाला विषय है. साइबर क्रिमिनल्स आम से लेकर खास हर तरह के लोगों को निशाना बना रहे हैं. उधर, इस मामले में अभी पुलिस की ओर से कोई बयान नहीं आया है. 


ये भी पढ़ें- Maharashtra: 'हमें बेवकूफ....', SC-ST सांसदों से PM मोदी की मुलाकात पर क्या बोले प्रकाश आंबडेकर?