Maharashtra News: एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने शुक्रवार को कहा कि बीजेपी उनके पिता शरद पवार (Sharad Pawar) और अजित पवार (Ajit Pawar) को ग्रसित है. सुले का यह बयान 2019 में अल्प अवधि की सरकार बनाने को लेकर मौजूदा समय में दोनों पार्टियों के बीच छिड़े वाक-युद्ध के बीच आया है. बारामती से लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि बीजेपी के पास न तो राज्य और न ही देश के लिए दृष्टिकोण है. पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुले ने कहा कि मैं इस बात से खुश हूं कि केंद्र और राज्य की राजनीति मेरे पिता और भाई के इर्द-गिर्द घूमती है. 


सुप्रिया सुले ने कहा कि बीजेपी उनसे इतनी ग्रसित है कि उनके पास देश और राज्य के विकास की रूपरेखा बनाने का समय नहीं है. वे कैसे महंगाई कम करेंगे और रोजगार का सृजन करेंगे? वहीं, 2019 नवंबर में बनाई गई सरकार को लेकर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी के बीच छिड़े वाकयुद्ध को लेकर जब सुप्रिया सुले से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फडणवीस के पास महंगाई कम करने और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का समय नहीं है. डिप्टी सीएम के पास वित्त और गृह मंत्रालय भी है. वह केवल उस मुद्दे पर बात करना चाहते हैं जो कि मौजूदा परिदृश्य में प्रासंगिक नहीं हैं. 


शरद पवार ने फडणवीस के दावे पर कही थी यह बात
सुप्रिया सुले ने फडणवीस पर आगे हमला बोलते हुए कहा कि चुइंगम शुरुआत में अच्छा लगता है लेकिन बाद में स्वादहीन हो जाता है. सुले ने कहा कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार राज्य में अच्छा शासन देने की जगह बाकी सबकुछ कर रही है. बता दें कि फडणवीस ने हाल ही में कहा था कि शरद पवार पिछले चुनाव के बाद बीजेपी के साथ सरकार बनाने के लिए तैयार थे, लेकिन फिर पीछे हट गए. इस पर जवाब देते हुए एनसीपी चीफ ने यह तो स्वीकार कि वह बीजेपी के साथ सरकार बनाने के लिए संपर्क में थे.


शरद पवार ने साथ ही कहा कि बीजेपी को बेनकाब करने और यह दिखाने के लिए कुछ चीजें की गई थीं कि वह सत्ता हासिल करने के लिए कितनी दूर तक जा सकती है. बता दें कि नवंबर 2019 में राजभवन में सुबह-सुबह फड़णवीस ने मुख्यमंत्री और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली, लेकिन उनकी सरकार केवल 80 घंटे ही चल पाई थी.


ये भी पढ़ें- Maharashtra News: मुंबई लोकल ट्रेन में महिला के साथ यौन उत्पीड़न, पहले किए गंदे इशारे और फिर बोले अश्लील शब्द