MPSC Exam 2024 Postponed News: महाराष्ट्र राजपत्रि सिविल सेवा संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. आयोग के इस फैसले का डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने स्वागत किया है. आयोग ने गुरुवार को बैठक की जिसमें 25 अगस्त को निर्धारित परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है और परीक्षा की तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी.


उधर, आयोग के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए देवेंद्र फडणवीस ने 'एक्स' पर लिखा, ''कल मैंने एमपीएससी अध्यक्ष से अनुरोध किया था. इस अनुरोध का सम्मान करने और छात्रों के हित में निर्णय लेने के लिए मैं महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और सभी सदस्यों का बहुत आभारी हूं.''






शरद पवार गुट छात्रों के आंदोलन में हुआ शामिल
परीक्षा को ऐसे समय में स्थगित किया गया है जब बीते दो दिनों से पुणे में छात्र आंदोलन कर रहे हैं. वे इस परीक्षा में कृषि विषय को शामिल करने की मांग कर रहे हैं तो साथ ही वे परीक्षा की तारीख बढ़ाने की भी मांग कर रहे हैं. हालांकि उनकी इस मांग को मान लिया गया है. छात्र आंदोलन ने राजनीतिक रूप भी ले लिया जब शरद पवार गुट ने इसे अपना समर्थन दिया और यहां तक कि उनके गुट के विधायक रोहित पवार भी प्रदर्शन में शामिल हुए और धरने पर बैठ गए. 


शरद पवार ने दी थी चेतावनी
शरद पवार ने यह अल्टीमेटम  दिया कि अगर आज (22 अगस्त) दोपहर तक मांगें नहीं मानी गईं तो वह खुद प्रदर्शन में शामिल हो जाएंगे. वहीं, रोहित पवार ने यह चेतावनी दी कि अगर मांगें नहीं मानीं गईं तो यह आंदोलन आगे उग्र रूप धारण कर लेगा और हो सकता है कि सत्ता छात्रों के हाथों में आ जाए. उन्होंने यह दावा किया था कि आगे प्रदर्शन में एक लाख छात्र जुटेंगे.


ये भी पढ़ें- 'इन्हें कौन मारेगा...' शरद पवार को Z+ श्रेणी की सुरक्षा मिलने पर बीजेपी विधायक ने कसा तंज, पूछा ये सवाल