महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन ने साल 2022 का परीक्षा कैलेंडर रिलीज कर दिया है. इस कैलेंडर की मदद से आप जान सकते हैं कि महाराष्ट्र के मुख्य एग्जाम कब होंगे और इनके लिए नोटिफिकेशन किस तारीख को जारी होगा. कैलेंडर डाउनलोड करने और परीक्षाओं के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप एमपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – mpsc.gov.in


इस परीक्षा कैलेंडर में स्टेट सर्विस और स्टेट फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम जैसी सारी परीक्षाओं का डिटेल विस्तार में दिया हुआ है. इस कैलेंडर में ये जानकारी दी गई है कि किस परीक्षा का विज्ञापन कब जारी होगा.


इन परीक्षाओं की दी है पूरी जानकारी –


एमपीएससी कैलेंडर में स्टेट इंजीनियरिंग सर्विसेस एग्जामिनेशन, मेडिकल ऑफिसर एग्जामिनेशन, नॉन मेडिकल ऑफिसर एग्जामिनेशन, असिस्टेंट डायरेक्टर हॉर्टिकल्चर आदि परीक्षाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई है.


इस कैलेंडर के माध्यम से आप जान सकते हैं कि प्री परीक्षा का आयोजन कब होगा, उसका रिजल्ट कब आएगा. इसके बाद मुख्य परीक्षा कब आयोजित होगी और उसके रिजल्ट कब आएंगे. इसी प्रकार इंटरव्यू के बारे में भी सांकेतिक तारीखों की जानकारी इससे पाई जा सकती है.


कब होगी एमपीएससी स्टेट परीक्षा –


कैलेंडर में दी जानकारी के अनुसार एमपीएससी स्टेट सर्विस और राजस्व मुख्य परीक्षा का आयोजन 7,8 और 9 मई को किया जाएगा. एमपीएससी राजस्व प्री परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया गया था. इसकी आंसर-की 27 जनवरी को जारी हुई थी.


इसी प्रकार एमपीएससी ग्रुप सी प्रिलिमिनेरी एग्जाम 2021 का आयोजन 03 अप्रैल 2022 के दिन कियाय जागा. मुख्य परीक्षा का आयोजन अगस्त और सितंबर के महीने में किया जाएगा. विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: इन राज्यों के कई विभागों में निकली हैं सरकारी नौकरियां, जानें आवेदन प्रक्रिया से लेकर लास्ट डेट तक सारे डिटेल्स 


Schools Reopening New Guidelines: स्कूल खोलने को लेकर सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस, अब इन नियमों का ध्यान रखना जरूरी