Maharashtra Public Service Commission Vacancy: महाराष्ट्र के लोगों के लिए अच्छी खबर है. महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन ने ग्रुप ए और ग्रुप बी के 673 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 22 मार्च 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस खबर में डिटेल में जानिए कि आप इसके लिए कहां अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही ये भी जानिए कि इसके लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क क्या होगी. 


क्या होगी शैक्षणिक योग्यता?
ये जरुरी है कि उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त संस्थान से बीकॉम/बीई/सीए की डिग्री हासिल की हो. इसके लिए अगर आपको और भी अधिक जानकारी चाहिए तो आप इसके लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं, वहां सभी जानकारी दी गई है. ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक खबर में नीचे दिया गया है.


क्या होगी आयु सीमा?
महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन में जॉब करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 18 से 32 साल के बीच होनी चाहिए जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियम अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी. अगर सैलरी की बात करें तो तय नियमों के अनुरूप प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा.


आवेदन शुल्क कितना लगेगा?
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 394 रुपये देना होगा.


इस तरह करें आवेदन
महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन में इन पदों पर काम करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट (https://mpsc.gov.in/) के माध्यम से दी गई आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. इस वेबसाइट पर आपको सभी जानकारी मिल जाएगी. इसके लिए चयन प्रक्रिया के बारे में जान लीजिये. इसके लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. 


आपको बता दें, महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) भारत के संविधान के अनुच्छेद 315 के तहत आवेदकों की योग्यता और नियमों के अनुसार भारतीय राज्य महाराष्ट्र के लिए समूह 'ए' और समूह 'बी' सिविल सेवकों का चयन करने के लिए बनाया गया एक निकाय है


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: CM एकनाथ शिंदे का आदित्य ठाकरे पर पलटवार, पूछा- जनता को बताएं कि 25 वर्षों से मुंबई में क्या किया