MPSC State Service Exam 2021: महाराष्ट्र राज्य सेवा प्री परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
MPSC State Service Prelims 2021: महाराष्ट्र राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी कर दी गई है. ऐसे करें डाउनलोड.
MPSC State Service Prelims Final Answer Key 2021 Released: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने महाराष्ट्र राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 (Maharashtra State Service Pre Exam 2022) की फाइनल आंसर-की (MPSC State Service Prelims Final Answer Key) जारी कर दी है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने एमपीएससी स्टेट सर्विस प्री परीक्षा (MPSC State Service Pre Exam) दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से बताए गए प्रारूप में आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. ये फाइनल आंसर-की है, इसके बाद अब नतीजे घोषित किए जाएंगे. आंसर-की डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है – mpsc.gov.in बता दें कि प्री परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 के दिन किया गया था.
इन तारीखों पर होगी मुख्य परीक्षा –
प्री परीक्षा के बाद रिजल्ट घोषित होगा और उसके बाद सेलेक्टेड कैंडिडेट्स मेन्स एग्जाम देंगे. एमपीपएससी मुख्य परीक्षा (MPSC State Service Mains Exam 2022) का आयोजन 7 मई से 9 मई 2022 के मध्य किया जाएगा. इसमें सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
फाइनल रिजल्ट इंटरव्यू राउंड पूरा होने के बाद घोषित होंगे. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से महाराष्ट्र के विभिन्न सरकारी विभागों में 290 पदों पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी.
ऐसे चेक करें एमपीएससी प्री परीक्षा की आंसर-की –
- आंसर-की चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी mpsc.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो, “Advt.No.106/2021 State Services Preliminary Examination 2021 - Final Answerkey - Paper 1 and Paper II”.
- इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको आंसर-की दिख जाएगी.
- यहां से आंसर-की डाउनलोड कर लें और चाहें तो उसका एक प्रिंट भी निकाल लें. ये भविष्य में काम आ सकता है.
इस लिंक से चेक करें पेपर वन की फाइनल आंसर-की. इस लिंक से चेक करें पेपर टू की फाइनल आंसर-की.
यह भी पढ़ें: