MSBSHSE Result 2024: मुंबई डिवीजन के 1533 स्कूलों का 10वीं में सौ फीसदी रिजल्ट, बेटियों ने मारी बाजी
MSBSHSE SSC Results 2024: महाराष्ट्र बोर्ड ने कल 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल पूरे प्रदेश में 16 लाख 21 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था, जिनमें से 15 लाख से अधिक छात्र सफल रहे हैं.
MSBSHSE SSC Results 2024: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन (MSBSHSE) ने कल सोमवार (27 मई) एसएससी (10वीं कक्षा) के रिजल्ट जारी कर दिए. इस बार पूरे प्रदेश में कोंकण डिवीजन के छात्र-छात्राओं ने सफलता के नए आयाम स्थापित किए हैं. इस बार कोंकण के 98.11 फीसदी छात्र-छात्राएं 10वीं कक्षा में सफल हुए हैं, इस मामले में पूरे महाराष्ट्र में कोंकण ने पहला स्थान हासिल किया है.
महाराष्ट्र बोर्ड के नियमों के मुताबिक, छात्र-छात्राओं को बोर्ड एग्जाम में पास होने के लिए थ्योरी और प्रैक्टिकल में कम से कम 35 फीसदी नंबर लाने होंगे. आर्थिक राजधानी मुंबई के छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन में इस बार गिरावट आई है. छात्र-छात्राओं के 10वीं में पास होने के मामले में मुंबई इस बार 9वें स्थान पर है, हालांकि पिछले साल इस मामले में मुंबई 6वें स्थान पर था.
मुंबई की रैंक में गिरावट
इस बार महाराष्ट्र के 10वीं के बोर्ड एग्जाम में 95.8 फीसदी छात्र-छात्राएं पहली बार में ही पास हो गए , जबकि फेल होकर दोबार एग्जाम देने वाले सिर्फ 37 फीसदी छात्र-छात्राएं ही पास हुए हैं. प्रदेश का सबसे छोटा डिवीजन कोंकण में सबसे अधिक विद्यार्थियों ने एसएससी के एग्जाम में कामयाबी हासिली की है.
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, साल 2024 में महाराष्ट्र बोर्ड एग्जाम के 10वीं कक्षा में 16 लाख 21 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें 15 लाख 17 हजार 802 विद्यार्थियों बोर्ड एग्जाम पास करने में सफल रहे हैं. वहीं मुंबई से इस साल 3 लाख 61 हजार 588 विद्यार्थयों ने एसएससी के एग्जाम में भाग लिया और इनमें से 3 लाख 39 हजार 450 विद्यार्थियों ने सफलता का स्वाद चखा.
'बोर्ड रिजल्ट में सभी पहलुओं पर दिख रहा सुधार'
बोर्ड एग्जाम रिजल्ट को लेकर संभागीय आयुक्त सुभाष बोरसे ने कहा कि इस बार बोर्ड एग्जाम रिजल्ट जल्दी घोषित किया गया है. उन्होंने कहा कि इस बार अधिकतर टीचिंग स्टाफ लोकसभा चुनाव में ड्यूटी कर रहे थे जबकि प्रदेश के कई टीचर न्यू एजुकेशन पॉलिसी तहत ट्रेनिंग पर थे. इसके बावजूद रिजल्ट में सभी दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण सुधार हुआ है.
सुभाष बोरसे के मुताबिक, इस बार किसी एक विषय विशेष में भी विद्यार्थियों ने काबिले जिक्र रिजल्ट दिया है. इसके अलावा प्रदेश के स्कूलों के जरिये सौ फीसदी रिजल्ट और विद्यार्थियों के जरिये 90 फीसदी रिजल्ट हासिल करना भी बड़ी उपलब्धियों में से एक हैं. उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के बाद विद्यार्थियों के रिजल्ट में सुधार हुआ है.
1533 स्कूलों ने हासिल किया 100% रिजल्ट
महाराष्ट्र एसएससी बोर्ड के रिजल्ट की पिछले साल के मुकाबले तुलना करने पर देखते हैं कि इस साल 2023 के मुकाबले 85 से 90 फीसदी नंबर हासिल करने वाले विद्यार्थियों की संख्या में इजाफा हुआ है. इस साल मुंबई डिवीजन के 1533 स्कूलों ने सौ फीसदी रिजल्ट हासिल किया, जो साल 2023 के मुकाबले 55 फीसदी है. साल 2023 में मुंबई डिवीजन के सिर्फ 989 स्कूलों ने ही ये उपलब्धि हासिल की थी.
इसी तरह शून्य फीसदी सफलता हासिल करने वाले स्कूलों की संख्या में भी कमी आई है. इस साल मुंबई डिवीजन में सिर्फ 5 इंस्टीट्यूट ऐसे रहे जिनका रिजल्ट शून्य फीसदी था. एक टीचर ने कहा कि विद्यार्थियों के पास होने की दर सभी टीचर्स, स्कूलों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो यह दर्शाता है कि उन्होंने अपने विद्यार्थियों को सफलता दिलाने के लिए हर संभव कोशिश की है.
बेटियों ने मारी बाजी
महाराष्ट्र एसएससी बोर्ड एग्जाम में इस बार फिर बेटियां आगे रही हैं. शहरी क्षेत्रों की लड़कियों का एसएससी में सफलता दर इस बार 95.7 फीसदी रहा, जबकि शहर में रहने वाले लड़कों की सफलता दर महज 92.2 फीसदी रही. इसी तरह पूरे प्रदेश में 96.6 फीसदी लड़कियों ने 10वीं की परीक्षा पास की तो दूसरी तरफ लड़कों के पास करने का आंकड़ा 93.4 फीसदी है.
मुंबई डिवीजन के एसएससी रिजल्ट पर नजर डाले तो रायगढ़ इस मामले में अव्वल रहा है. रायगढ़ के 95.9 फीसदी विद्यार्थियों ने 10वीं पास की है. इसी तरह मुंबई शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों के पास करने का आंकड़ा 96.2 फीसदी रहा है. इसके बाद मुंबई दक्षिण के 96.1 फीसदी, मुंबई ईस्ट 94.9 फीसदी, ठाणे 95.6 फीसदी और पालघर के 96.07 फीसदी छात्र सफल रहे हैं.
9 डिवीजनों में मुंबई लास्ट
महाराष्ट्र के डिवीजन के हिसाब से विद्यार्थियों के सफलता पर नजर डालें तो कोंकण पहले नंबर है. उसके बाद कोल्हापुर 96.9 फीसदी के साथ दूसरे नंबर है. इसी तरह पुणे 95.4 फीसदी, अमरावती 95.1 फीसदी, नासिक 94.9 फीसदी, लातूर 94.8 फीसदी, संभाजीनगर 94.6 फीसदी, नागपुर 94 फीसदी और सबसे आखिर में मुंबई है. मुंबई डिवीजन में 93.9 फीसदी विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित की है.
ये भी पढ़ें: Pune Pune Accident Case: अस्पताल के कर्मचारी ने मेडिकल रिपोर्ट में की गड़बड़ी, घूस में लिए इतने पैसै