MSBSHSE SSC Exam 2022: महाराष्ट्र एसएससी (कक्षा 10) की बोर्ड परीक्षा 15 मार्च से शुरू होने जा रही है. राज्य के स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE ) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक महाराष्ट्र एसएससी बोर्ड की परीक्षा 15 मार्च से शुरू होने जा रही है. परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी.
हालांकि कोरोना अभी नियंत्रित है लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर परीक्षा के दौरान कोरोना नियमों का पालन करना आवश्यक होगा. छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
परीक्षा का टाइम टेबल?
महाराष्ट्र 10वीं की बोर्ड परीक्षा में इस वर्ष 16 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे. परीक्षा 15 मार्च से शुरू होकर चार अप्रैल तक चलेगी. ज्यादातर विषयों की परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहले चरण में परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी वहीं दूसरे चरण में परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5.15 बजे तक चलेगी.
- कोरोना की वजह से परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई.
- परीक्षा केंद्र में प्रवेश के पहले छात्रों का थर्मल स्क्रीनिंग किया जाएगा.
- परीक्षा के लिए महाराष्ट्र एसएससी हॉल टिकट डाउनलोड करना होगा और इसे परीक्षा केंद्र में ले जाना होगा और इसे सुरक्षित रखना होगा.
- सभी स्टूडेंट्स को परीक्षा समय से कम से कम 30 मिनट पहले पहुंचने की सलाह दी गई है.
- एग्जाम हॉल में मोबाइल फोन, टैबलेट आदि इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स लेकर जाने की मनाही है.
इसे भी पढ़ें: