MSRTC Strike: महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (Maharashtra State Road Transport Corporation) कर्मचारियों की हड़ताल को तीन महीने पूरे हो गए हैं. ऐसे में अब अनुशासनात्मक कार्यवाही के तहत 6 हजार कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है व 11 हजार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है.


निगम का कहना है कि उनकी ओर से कर्मचारियों को हड़ताल खत्म करने के कई प्रयास किए गए लेकिन फिर उनके न मानने पर यह सख्त कदम उठाए गए हैं. इस मामले को लेकर कोर्ट ने एक समिति बनाई है जो सरकार के साथ विलय की जांच कर इस हफ्ते अपनी सिफारिशें पेश करेगी.


सोमवार को 96 हजार कर्मचारियों में से 27,288 कर्मचारी ही काम पर वापस लौटे जिसके बाद 250 में से 243 डिपो में कामकाज शुरू हुआ. एक अधिकारी ने इसे लेकर बताया, ''सोमवार को उचित सुनवाई के बाद 276 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया. नई बर्खास्तगी के बाद अब कुल 6854 कर्मचारी बर्खास्त किए जा चुके हैं. इसके अलावा 8,067 अन्य को इसका नोटिस भेज काम पर वापस लौटने के लिए कहा गया है. साख ही 11,024 कर्मचारियों को सेवा से निलंबित किया गया है.''


सोमवार को शाम 6 बजे तक निगम की 8,284 बसें राज्य में काम कर रही थी. इसे लेकर एक अधिकारी ने बताया, ''हड़ताल ऐसे नहीं चल सकती. तमाम उपाय करने के बाद भी कर्मचारी नहीं माने. नियमित बसों के न होने से आम आदमी को भारी परेशानी हो रही है, साथ ही निगम को हर दिन घाटा हो रहा है.''


यह भी पढ़ें


Maharashtra Police: महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों को लेकर नई गाइडलाइंस जारी


100 Crore Recovery case: चांदीवाल कमीशन के सामने पेश हुए सचिन वाजे और अनिल देशमुख


परमबीर सिंह व सचिन वाजे की सीक्रेट मीटिंग पर मुंबई पुलिस की सख्ती, 4 पुलिसकर्मियों को भेजा कारण बताओ नोटिस