महाराष्ट्र के बुलढाणा में मुहर्रम जुलूस के दौरान पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई जख्मी
Stone Pelting in Buldhana: महाराष्ट्र के बुलढाणा में मुहर्रम के जुलूस के दौरान पथराव हुआ है. पुलिस ने स्थिति पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े.
Muharram Procession in Maharashtra: महाराष्ट्र के बुलढाणा में स्थिति तनावपूर्ण है. गुरुवार को मुहर्रम का जुलूस गुजरी चौक से गुजर रही थी. उसी दौरान कुछ उपद्रवी ने पथराव शुरू कर दिया. जिसके बाद दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया. पहले किसने पथराव शुरू किया, किस पक्ष ने किस बात पर शुरू हुआ ये अभी जांच किया जा रहा है. हजारों की संख्या में जुलूस में लोग शामिल थे. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी था.
पथराव में कई घायल
अचानक से पथराव शुरू हुआ तो पुलिस कर्मियों के साथ-साथ कई महिलाएं और बच्चे भी घायल हुए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. लोगो ने तोड़फोड़ और मारपीट भी की. पुलिस ने पहले तो आंसू गैस के गोले छोड़े, फिर भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज भी किया.
पीटीआई के अनुसार, शाम करीब 7 बजे हुई ये जुलूस गरीब शाह बाबा दरगाह की ओर जा रहा था. पथराव साखरखेरदा गांव के मालीपुरिया इलाके में हुआ है. स्थिति नियंत्रण में है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीबी महामुनि के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद हैं.
इलाके में कैसी है स्थिति?
फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण है और बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई है. अतिरिक्त पुलिस बल भी बुलाया गया है. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. जानकारी के मुताबिक 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर लोगों की शिनाख्त कर रही है.
यहां बता दें, मुस्लिम समुदाय के अनुसार वे मुहर्रम की 10 तारीख को आशूरा का दिन मनाते हैं. मुंबई सहित भारत में कई जगहों पर पैगंबर के नवासे इमाम हुसैन के नाम पर जुलूस निकाले जाते हैं, जो इस दिन इराक के कर्बला में शहीद हुए थे.
ये भी पढ़ें: घाटकोपर होर्डिंग गिरने के मामले में गिरफ्तार इंजीनियर को मिली जमानत, क्राइम ब्रांच ने क्या कहा?