Mukesh Ambani Gifted Isha Ambani: ईशा अंबानी के जुड़वां बच्चों, कृष्णा और आदिया को उनके नाना-नानी मुकेश और नीता अंबानी से एक बेहद ही खुबसूरत सा तोहफा दिया है. ये एक कस्टमाइज गिफ्ट है जिसे 'गिफ्ट्स टेल ऑल' ने बनाया है. 'गिफ्ट्स टेल ऑल' के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी कुछ तस्वीरें और एक बेहद ही खूबसूरत सा वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें दिखाया गया है कि एक कोठरी पेस्टल रंग के आर्टिफिसियल फूलों और कडली टेडी बियर से भरी हुई है.


मुकेश अंबानी ने दिया ये खूबसूरत तोहफा
ये सुंदर वॉलपेपर के साथ एक शानदार 5 फुट लंबी पीली कोठरी है जिसमें गर्म हवा के गुब्बारे, बादल और एक हवाई जहाज शामिल हैं. कोठरी के दरवाजे पर "Adventure of Krishna and Aadiya"  लिखा हुआ है, और इसमें दो बक्से भी बनाये गए हैं जिसे विशेष रूप से तैयार किया गया है और उन पर "आदिया" और "कृष्णा" नाम लिखा हुआ है.






इसके अतिरिक्त, कोठरी में एक सुनहरा चिन्ह होता है जिसमें लिखा होता है, "ओह वे स्थान जहां वे जाएंगे." जब कोठरी खोली जाती है, तो उसमें चार छोटी दराजें और दो बड़ी दराजें दिखाई देती हैं कई खिलौने और अन्य सामान भरे होते हैं. अरबपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने 2018 में बिजनेसमैन अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से शादी की थी. ईशा अंबानी ने कुछ महीने पहले ही कृष्णा और आदिया नाम के जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. भारत आने पर, अंबानी परिवार ने हाल ही में नवजात शिशुओं के स्वागत के लिए एक शानदार पार्टी का भी आयोजन किया था.


ये भी पढ़ें: Nita Ambani Makeup Artist: CEO से भी ज्यादा कमाते हैं नीता अंबानी के मेकअप आर्टिस्ट, इनकी फीस जानकर उड़ जाएंगे होश