(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मुंबई में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी को लेकर ट्रैफिक गाइडलाइंस जारी, इन रास्तों पर जानें से बचें
Anant Ambani and Radhika Merchant Wedding: मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी में देशभर से कई हस्तियां शामिल होंगी. इस बीच मुंबई में ट्रैफिक व्यवस्था कैसी रहेगी ये जान लीजिये.
Mumbai Traffic Advisory: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की भव्य शादी 12 जुलाई को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में आयोजित की जाएगी. इस समारोह में देश-विदेश से प्रतिष्ठित अतिथियों के शामिल होने की संभावना है. इस अवसर पर मुंबई में यातायात प्रबंधन के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं.
मुंबई में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
शादी का आयोजन जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगा, जो 12 से 15 जुलाई तक दोपहर 1 बजे से आधी रात तक केवल निमंत्रित लोगों के लिए खुला रहेगा. बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर को इस भव्य समारोह के लिए विशेष रूप से सजाया गया है.
इस रूट पर जाने से बचें
मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. उन्होंने बताया कि 12 से 15 जुलाई, 2024 के बीच जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम के चलते यातायात के सुचारू प्रवाह के लिए विशेष यातायात व्यवस्था लागू की गई है. इसके तहत कई यातायात प्रतिबंध लगाए गए हैं. वाहन लक्ष्मी टॉवर जंक्शन, धीरूभाई अंबानी स्क्वायर एवेन्यू लेन 3, इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप, डायमंड जंक्शन और होटल ट्राइडेंट के माध्यम से कुर्ला एमटीएनएल में प्रवेश नहीं कर सकेंगे, हालांकि, इवेंट के वाहन इस नियम से छूट प्राप्त होंगे.
वन बीकेसी से आने वाले वाहनों को लक्ष्मी टॉवर जंक्शन से बाईं ओर मुड़कर डायमंड गेट नंबर 8 से आगे बढ़ना होगा. नाबार्ड जंक्शन से डायमंड जंक्शन तक दाईं ओर मुड़कर और फिर धीरूभाई अंबानी स्क्वायर या इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के माध्यम से बीकेसी जाना होगा.
इसके अतिरिक्त, धीरूभाई अंबानी स्क्वायर एवेन्यू के आसपास भी यातायात को डायवर्ट किया जा रहा है. कुर्ला से आने वाले वाहनों को धीरूभाई अंबानी स्क्वायर एवेन्यू या इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी. एमटीएनएल जंक्शन, प्लेटिना जंक्शन और डायमंड जंक्शन से बीकेसी कनेक्टर ब्रिज की ओर भी वाहन नहीं जा सकेंगे.
भारत नगर, वन बीकेसी, वी वर्क और गोदरेज बीकेसी से आने वाले वाहनों को जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर के गेट नंबर 23 से अमेरिकी वाणिज्य दूतावास, एमटीएनएल जंक्शन की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी. एमटीएनएल जंक्शन के पास भी यातायात प्रतिबंध लागू रहेंगे. इन उपायों का उद्देश्य इस हाई-प्रोफाइल विवाह समारोह के दौरान यातायात का सुचारू प्रवाह सुनिश्चित करना है.