Maharashtra News: मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना (Mukhyamantri Mazi Ladki Bahin Yojana) का लाभ लेने के लिए अब तक करोड़ों महिलाएं आवेदन कर चुकी हैं. इस योजना के माध्यम से महिलाओं को हर माह 1500 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया पिछले कई दिनों से चल रही है और पहली किस्त कब आएगी? इसी बीच अब पहली किस्त की सही तारीख सामने आ गई है.
एबीपी माझा के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार 17 अगस्त को लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में योजना की पहली किस्त भेजेगी. उसके लिए राज्य सरकार की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में पात्र महिलाओं के बैंक खाते में सीधे पैसा भेजा जाएगा. यह फैसला 7 अगस्त को हुई बैठक में लिया गया है.
राज्य सरकार की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री शामिल होंगे. इन कार्यक्रमों के माध्यम से पात्र महिलाओं के बैंक खातों में जुलाई और अगस्त दोनों महीनों की संयुक्त राशि 3000 रुपये भेजे जाएंगे.
मराठी आवेदन नहीं होंगे खारिज
कुछ दिन पहले ऐसी चर्चा थी कि इस योजना का लाभ लेने के लिए मराठी में भरे गए आवेदन खारिज कर दिए जाएंगे. इस पर महिला एवं बाल कल्याण विभाग मंत्री अदिति तटकरे ने सफाई दी है. तटकरे ने स्पष्ट किया था कि मराठी में आवेदन जमा करने वाली किसी भी महिला का आवेदन खारिज नहीं किया जाएगा.
तकनीकी सत्यापन के लिए भेजे जाएंगे 1 रुपये
इस योजना का लाभ लेने के लिए अब तक 1 करोड़ से ज्यादा आवेदन दाखिल किए जा चुके हैं. ये सभी आवेदन जांच के दायरे में हैं. आवेदनों की जांच के बाद पात्र महिलाओं के बैंक खाते में पैसा जमा कर दिया जाएगा. इससे पहले पूरी प्रक्रिया के तकनीकी सत्यापन के लिए कुछ चयनित महिलाओं के बैंक खातों में एक-एक रुपये जमा किए जाएंगे. यह एक रुपये की सम्मान निधि नहीं होगी. यह एक रुपया तकनीकी सत्यापन के लिए कुछ महिलाओं के बैंक खाते में भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें- क्या MVA का CM चेहरा बनना चाहते हैं उद्धव ठाकरे? दिल्ली दौरे पर दिए ये संकेत