Maharashtra News: '...वे बेनकाब हो गए', मुलुंड में मराठी महिला के साथ हुई घटना पर संजय राउत ने महाराष्ट्र सरकार को घेरा
Mulund Viral Video: महाराष्ट्र के मुलुंड इलाके में मराठी महिला को कमरा देने से मना करने के मामले ने अब तूल पकड़ना शुरू कर दिया है. इसपर संजय राउत ने सीएम एकनाथ शिंदे पर हमला बोला है.
Sanjay Raut Reaction on Mulund Viral Video: मुलुंड इलाके में मराठी भाषियों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार करने का मामला सामने आया है. मुलुंड (मुलुंड पश्चिम) में एक व्यक्ति ने कहा कि वे एक मराठी व्यक्ति को घर नहीं देंगे. तृप्ती देवरूखकर नाम की महिला ने सोशल मीडिया पर अपना अनुभव साझा किया है. उन्होंने एक वीडियो शेयर कर आरोप लगाया कि जब वह मुलुंड पश्चिम में ऑफिस के लिए घर देखने गए तो उन्हें यह कहकर घर देने से इनकार कर दिया गया कि वह मराठी हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने उनका हाथ पकड़ा और उनके पति को धक्का दिया. मुलुंड में हुई घटना के बाद शिवसेना और मनसे ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. अब सांसद संजय राउत भी आलोचना कर रहे हैं कि ये कहां से आ गए?
संजय राउत ने सीएम शिंदे पर साधा निशाना
संजय राउत ने सवाल पूछा है कि, एक मराठी आदमी को घर देने से मना करने वालों में यह महिमा कहां से आ गई? संजय राउत ने कहा, यह मुलुंड में किसी मराठी व्यक्ति को सीट न देने का मामला नहीं है. एकनाथ शिंदे को जवाब देना चाहिए. मराठी लोगों को मारने की ये साजिश नाकाम होगी. जो लोग कहते हैं कि हमारी शिवसेना असली है, वे बेनकाब हो गए हैं.' तृप्ति देवरुखकर के आंसू बर्बाद नहीं होंगे.
हा एवढा माज कोठून आला ?मुलुंड मध्ये मराठी माणसाला जागा नाकारण्या पुरता हा विषय नाही.आणखी बरेच काही आहे.हा माज कोठून आला. याचे उत्तर एकनाथ शिंदे व त्यांच्या मींधे महा मंडळाने द्यायला हवे.भाजपने शिवसेना फोडली ती या मंडळींचा माज वाढवण्यासाठी.मराठी माणूस मिंधा करण्याचा हा डावउधळला…
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) September 28, 2023
महिला ने लगाए ये आरोप
तृप्ती देवरूखकर ने सोशल मीडिया पर यह भी आरोप लगाया है कि मुलुंड इलाके में मराठी भाषियों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार किया गया और जवाब मांगने पर उनकी पिटाई की गई. उन्होंने आरोप लगाया कि, जब वह मुलुंड पश्चिम इलाके में शिव सदन बिल्डिंग में किराए के लिए ऑफिस की जगह तलाशने गईं तो मालिक ने उन्हें यह कहते हुए धक्का दे दिया कि हम महाराष्ट्र के व्यक्ति को ऑफिस नहीं देंगे.
शख्स ने मांगी माफी
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुलुंड में मनसे कार्यकर्ताओं ने उस शख्स से जवाब मांगा. शख्स की उम्र को देखते हुए उसे समझाया गया और माफी मांगने को कहा गया. वीडियो में शख्स कहता नजर आ रहा है कि मुझसे गलती हो गई, मैं मराठी मानुष से माफी मांगता हूं.