Sanjay Raut Reaction on Mulund Viral Video: मुलुंड इलाके में मराठी भाषियों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार करने का मामला सामने आया है. मुलुंड (मुलुंड पश्चिम) में एक व्यक्ति ने कहा कि वे एक मराठी व्यक्ति को घर नहीं देंगे. तृप्ती देवरूखकर नाम की महिला ने सोशल मीडिया पर अपना अनुभव साझा किया है. उन्होंने एक वीडियो शेयर कर आरोप लगाया कि जब वह मुलुंड पश्चिम में ऑफिस के लिए घर देखने गए तो उन्हें यह कहकर घर देने से इनकार कर दिया गया कि वह मराठी हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने उनका हाथ पकड़ा और उनके पति को धक्का दिया. मुलुंड में हुई घटना के बाद शिवसेना और मनसे ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. अब सांसद संजय राउत भी आलोचना कर रहे हैं कि ये कहां से आ गए?


संजय राउत ने सीएम शिंदे पर साधा निशाना
संजय राउत ने सवाल पूछा है कि, एक मराठी आदमी को घर देने से मना करने वालों में यह महिमा कहां से आ गई? संजय राउत ने कहा, यह मुलुंड में किसी मराठी व्यक्ति को सीट न देने का मामला नहीं है. एकनाथ शिंदे को जवाब देना चाहिए. मराठी लोगों को मारने की ये साजिश नाकाम होगी. जो लोग कहते हैं कि हमारी शिवसेना असली है, वे बेनकाब हो गए हैं.' तृप्ति देवरुखकर के आंसू बर्बाद नहीं होंगे.






महिला ने लगाए ये आरोप
तृप्ती देवरूखकर ने सोशल मीडिया पर यह भी आरोप लगाया है कि मुलुंड इलाके में मराठी भाषियों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार किया गया और जवाब मांगने पर उनकी पिटाई की गई. उन्होंने आरोप लगाया कि, जब वह मुलुंड पश्चिम इलाके में शिव सदन बिल्डिंग में किराए के लिए ऑफिस की जगह तलाशने गईं तो मालिक ने उन्हें यह कहते हुए धक्का दे दिया कि हम महाराष्ट्र के व्यक्ति को ऑफिस नहीं देंगे.


शख्स ने मांगी माफी
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुलुंड में मनसे कार्यकर्ताओं ने उस शख्स से जवाब मांगा. शख्स की उम्र को देखते हुए उसे समझाया गया और माफी मांगने को कहा गया. वीडियो में शख्स कहता नजर आ रहा है कि मुझसे गलती हो गई, मैं मराठी मानुष से माफी मांगता हूं.


ये भी पढ़ें: Ganpati Visarjan: मुंबई में गणपति बप्पा की विदाई को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 19 हजार से अधिक पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात