मुंबई में 14 साल के लड़के की क्लासमेट से हुई लड़ाई, सोशल मीडिया पर अपलोड कर दीं प्राइवेट तस्वीरें, पुलिस ने लिया ये एक्शन
Mumbai Crime News: अंबोली पुलिस ने 14 वर्षीय लड़के पर अपनी क्लासमेट की अश्लील तस्वीरें शेयर करने का आरोप लगाया है. दोनों छात्र अंधेरी के एक स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ते हैं.
Mumbai Crime News: मुंबई के अंबोली पुलिस ने 14 वर्षीय लड़के के खिलाफ अपनी ही क्लास में पढ़ने वाली नाबालिग क्लासमेट की अश्लील तस्वीरें शेयर करने के आरोप में आपराधिक मामला दर्ज किया है. अंधेरी के एक स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले दोनों छात्र आरोपी और पीड़ित, कथित तौर पर रिलेशनशिप में थे और मामूली से बहस पर लड़के ने लड़की की निजी तस्वीरें जो उसके पास थी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी.
वे फोटो शेयरिंग ऐप स्नैपचैट के जरिए एक-दूसरे से चैट करते थे.डीएन नगर पुलिस स्टेशन ने भी नाबालिग लड़के को हिरासत में लिया और उसके खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया.
गुस्से में लड़के ने लड़की की अश्लील तस्वीरें की शेयर
माना जा रहा है कि पीड़िता भी 14 साल की है और उसने अपनी निजी तस्वीरें अपने ब्वॉयफ्रेंड को शेयर कीं और लड़के ने खुद की भी तस्वीर पीड़िता को चैट पर भेजी थीं. फिर किसी बात को लेकर दोनों के झगड़ा हुआ. पीड़ित ने ब्रेकअप की बात कही तब गुस्से में लड़के ने लड़की की सारी निजी तस्वीरें दूसरे सहपाठियों, कोचिंग सेंटर और कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर दीं.
डीएन नगर पुलिस मामले की कर रही जांच
पीड़ित छात्रा जोगेश्वरी में अपनी मां के साथ रहती है. लड़की को घटना के बारे में तब पता चला जब उसके दोस्तों ने उसे विभिन्न प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया पर शेयर की जा रहीं तस्वीरों के बारे में बताया. अंबोली पुलिस ने बीएनएस और पॉक्सो अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. जांच डीएन नगर पुलिस को सौंप दी गई है, जो आरोपी से पूछताछ करेगी और यह निर्धारित करेगी कि तस्वीर किस हद तक शेयर की गई थी.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र: किन्नर समाज को भी मिलेगा लाडली बहना योजना में हिस्सा? CM देवेंद्र फडणवीस को बताया 'देवा भाऊ'