BEST ordered 2100 electric buses contract: ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने के मकसद से बृहनमुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) ने ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक को 2,100 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर दिया है. यह पूरा सौदा 3,675 करोड़ रुपये में तय हुआ है. ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक की सहायक कंपनी EVEY, इन 2100 इलेक्ट्रिक बसों को या तो सीधे या अपने विशेष प्रयोजन वाहन के माध्यम से खरीदेगी.
कंपनी को मिला अब तक का सबसे बड़ा ठेका
ओलेक्ट्रा ग्रीन टेक की सहायक कंपनी EVEY इन 2100 इलेक्ट्रिक बसों को या तो सीधे या अपने विशेष प्रयोजन वाहन के माध्यम से खरीदेगी. कंपनी के लिये यह अब तक का सबसे बड़ा ठेका है. बसों की आपूर्ति 12 महीनों के दौरान की जाएगी और ओलेक्ट्रा 12 साल की अनुबंध अवधि के लिए इन बसों के रखरखाव का जिम्मा संभालेगी.
2027 तक सभी गाड़ियों को इलेक्ट्रिक करने का लक्ष्य
इस सौदे को लेकर बेस्ट ने कहा कि उसका लक्ष्य 2023 के अंत तक अपने बेड़े की 50% बसों को इलेक्ट्रिक बनाना है. वहीं, 2027 तक अपने पूरे बेड़े को 100% इलेक्ट्रिक बनाना है. 3,675 करोड़ रुपए का यह सौदा भारतीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा सौदा है. अनुबंध की अवधि के दौरान ओलेक्ट्रा इन बसों का रखरखाव भी करेगी. ये बसें एक बार चार्ज करने पर लगभग 200 किमी चल सकती हैं, जिसे आवाजाही के समय की भी बचत होगी.
बेस्ट के लिए फिलहाल 40 बसों का संचालन कर रही कंपनी
वहीं ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक केवी प्रदीप ने कहा, "हम तय समय पर बसों की डिलीवरी करेंगे और मुंबई के नागरिकों को आने-जाने का बेहतरीन अनुभव देंगे." फिलहाल कंपनी बेस्ट के लिए मुंबई में 40 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन कर रही है.
यह भी पढ़ें:
Maharashtra: महाराष्ट्र में कम होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, उद्धव सरकार ने वैट घटाने का किया एलान