Maharashtra News: महाराष्ट्र के शिवाजी नगर से अस्पताल की लापरवाही का सनसनीखेज मामला सामने आया है. गोवंडी के एक अस्पताल में एक नर्सिंग होम में 2 साल के बच्चे की गलत इंजेक्शन देने से मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक ये इंजेक्शन नर्सिंग होम के सफाईकर्मी ने बच्चे को लगाया था.


अब इस मामले को लेकर शिवजी नगर पुलिस स्टेशन में चार लोगों पर मामला दर्ज हो गया है. इसमें एक सफाई कमर्चारी, एक डॉक्टर, एक रेजिडेंट डॉक्टर व एक नर्स शामिल हैं. अस्पताल के सफाईकर्मी की उम्र 17 साल बताई जा रही है जिसके चलते जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत उस पर मामला दर्ज होगा.


पुलिस के मुताबिक, ''12 जनवरी को दो साल का ताहा खान नूर नर्सिंग होम में एडमिट हुआ था. डॉक्टर ने घर जाने से पहले आरएमओ को एक अन्य डॉक्टर को 16 साल के एक मरीज को एज़िथ्रोमाइसिन का इंजेक्शन देने के लिए कहा था. आरएमओ ने वहां नहीं था इसलिए उसने नर्स को 16 साल के मरीज को ये इंजेक्शन देने को कहा. लेकिन नर्स ने ध्यान नहीं दिया. इसके बाद जब सफाईकर्मी ने पूछा कि क्या वह इंजेक्शन लगा सकती है. लेकिन सफाईकर्मी ने 16 साल के मरीज की जगह दो साल के बच्चे को ये इंजेक्शन दे दिया. इसके कुछ ही देर में बच्चे की मौत हो गई.''


शिवाजी नगर थाने के वरिष्ठ इंस्पेक्टर  अर्जुन राजन ने बताया कि आरोपियों पर आईपीसी की धारा 304 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. 












यह भी पढ़ें











Mumbai Corona Update: मुंबई में कोरोना की रफ्तार हुई कम, 24 घंटे में आए 5708 नए मामले, 12 की मौत


Maharashtra School Reopening: स्कूल खुले तो रखना होगा इन खास बातों का ध्यान, लोकल बॉडी लेगी आखिरी फैसला


BMC Staff Crisis: मुम्बई के फुटपाथ पर अतिक्रमण की समस्या बरकरार, फेरीवालों पर नकेल कसने के लिए महानगरपालिका के पास स्टाफ की कमी