Dharavi News: मुंबई के धारावी में कांग्रेस की प्रचार रैली के दौरान पटाखे फोड़ने से 9 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. कामराज नगर में बुधवार (13 नवंबर) को कांग्रेस की प्रचार रैली आयोजित की गई थी. कांग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रचार करने पहुंचे तेलंगाना के मुख्यमंत्री के आगमन पर जमकर आतिशबाजी की गई थी.
तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी धारावी में कांग्रेस उम्मीदवार ज्योति गायकवाड़ के लिए प्रचार करने पहुंचे थे. पटाखा विस्फोट से बच्चे की आंख और चेहरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. गंभीर रूप से घायल बच्चे का सायन अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल बच्चे का परिवार यहां नहीं है. वो चाचा के साथ रहता है.
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान
महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर एक ही फेज में 20 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, सभी पार्टियों के नेता प्रचार अभियान में जी- जान लगा रहे हैं. महाविकास अघाड़ी और महायुति गठबंधन में शामिल पार्टियों के नेता लगातार रैलियां कर रहे हैं. राज्य में महाविकास अघाड़ी और महायुति के बीच मुख्य मुकाबला है.
महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार के दौरान पैसे बांटने के आरोप पर शुक्रवार (15 नवंबर) को नासिक में बीजेपी और शिवसेना (UBT) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. जानकारी के मुताबिक दोनों गुट के कार्यकर्ताओं के बीच ये हंगामा शाम पांच बजे हनुमान चौक पर उस समय शुरू हुआ, जब बीजेपी के पूर्व पार्षद मुकेश शहाणे और उनके समर्थकों ने कुछ लोगों को पकड़ा और उन पर मतदाता पर्ची के साथ पैसे बांटने का आरोप लगाया.
मुकेश शहाणे का आरोप है कि विपक्षी गुट के कार्यकर्ताओं ने उनके एक दोस्त पर धारदार हथियार से हमला किया और बंदूक भी लहराई. बाद में, नासिक (पश्चिम) सीट से शिवसेना (यूबीटी) के प्रत्याशी सुधाकर बडगुजर के समर्थक मौके पर पहुंचे और बीजेपी कार्यकर्ताओं से भिड़ गए. इस सीट से बीजेपी ने मौजूदा विधायक सीमा हिरय को फिर से चुनावी जंग में उतारा है.
ये भी पढ़ें:
Maharashtra Election: ठाणे में प्रचार के दौरान CM शिंदे के बैग की जांच, दूसरी बार हुआ सामान चेक