Mumbai Latest News: मुंबई के मोनोरेल (Monorail) में बुधवार को उस वक्त अफरा-तफरी फैल गई जब एक यात्री का मोबाइल फट गया और इससे आग निकलने लगी. हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. यह घटना सुबह 9.35 जीटीबी नगर स्टेशन पर हुआ. मोनोरेल के अधिकारी ने यह जानकारी दी. 


महा मुंबई मेट्रो कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MMMOCL) के अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है. घटना के तुरंत बाद फायर सेफ्टी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई. जिस ट्रेन में यह हादसा हुआ है उसकी जांच चल रही है और यात्रियों को ट्रेन से सुरक्षित निकाल दिया गया ताकि वे अपनी आगे की यात्रा पूरी कर सकें.  वहीं, MMMOCL ने अपने 'एक्स' हैंडल पर भी इसकी जानकारी दी है. मुंबई मोनोरेल देश का पहला मोनोरेल सिस्टम है जो कि 19.74 किलोमीटर के दायरे में फैला है.


MMMOCL ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
इसने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ''मोनोरेल में आज सुबह 9.35 बजे एक यात्री का मोबाइल फोन उस वक्त फट गया जब वह उसका इस्तेमाल कर रहा था जिससे थोड़ी देर के हलचल मच गई. हमें इस बात की राहत है कि घटना में किसी को चोट नहीं लगी है और यह स्टाफ और सुरक्षा टीम की त्वरित प्रतिक्रिया के कारण हुआ है. सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है और तत्काल फायर सेफ्टी प्रोसिजर लागू किया गया. घटना में प्रभावित ट्रेन की जांच की जा रही है. यात्रियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है.''


मोबाइल फोन के इस्तेमाल को लेकर की गई यह अपील
मोनोरेल के अधिकारी ने बताया कि अच्छी बात यह रही है उस वक्त ट्रेन जीटीबी स्टेशन पर रुकी हुई थी और यात्रियों को सुरक्षित निकालने में सफल रहे. इसके साथ ही MMMOCL ने यात्रियों से अपील की कि वे मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते वक्त ध्यान रखें. हालांकि अधिकारी ने यह भी कहा कि  MMMOCL ने सुरक्षा पर हमेशा ध्यान दिया और मोनोरेल में शक्तिशाली अग्निशमन उपकरण मौजूद हैं.


ये भी पढे़ं- उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस पर किया वार तो महाराष्ट्र BJP अध्यक्ष भड़के, 'मुस्लिम और ईसाई मतदाताओं के...'