Man Duped Of Rs 1.78 Lakh: बड़ती तकनीक के साथ-साथ साइबर क्राइम के मामले भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. इसी क्रम में एक शख्स साइबर अपराधी के झांसे में आकर 1.78 लाख रुपए की ठगी का शिकार हो गया. दरअसल रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) से 578 रुपए का रिफंड पाने के चक्कर में एक 32 वर्षीय शख्स ठगी का शिकार हो गया. उसे रिफंड तो मिला नहीं उल्टा उसे 1.78 लाख रुपए की चपत लग गई.
रिफंड पाने के लिए किया गूगल सर्च
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि शख्स रिफंड पाने के लिए गूगल पर आईआरसीटीसी का हेल्पलाइन नंबर सर्च कर रहा था. जिसके बाद एक साइबर अपराधी ने उसे फोन किया और कहा कि वह आईआरसीटीसी से बात कर रहा है और इसके बाद उसने शिकायतकर्ता से 1.78 लाख रुपए ठग लिये.
साइबर अपराधी को अकाउंट नंबर बताते ही खाता खाली
इस संबंध में रविवार को तारदेव पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई. जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता पेशे से ट्यूशन टीचर है. पुलिस ने बताया कि पीड़ित किसी निजी काम से नासिक जाना चाहता था, जिसके लिए उन्होंने आईआरसीटीसी की वेबसाइट का सहारा लिया. तकनीकी खराबी के कारण उनकी टिकट तो बुक नहीं हो सकी लेकिन उनके अकाउंट से 578 रुपए कट गए. इसके बाद उन्होंने अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए गूगल पर आईआरसीटीसी का हेल्पलाइन नंबर सर्च किया और इसी दौरान वह साइबर क्रिमिनल के संपर्क में आ गया. साइबर अपराधी ने उसे रिफंड दिलाने का भरोसा दिलाते हुए उससे उसके अकाउंट की पूरी डिटेल मांग ली और उसके अकाउंट से 1.78 लाख रुपए उड़ा लिए.
यह भी पढ़ें:
Mumbai News: राज ठाकरे की अयोध्या यात्रा टलने से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को नुकसान?