Mumbai News: मुंबई के बोरीवली रेलवे स्टेशन पर जांच के दौरान 24 वर्षीय मॉडल और कलाकार को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से एक पिस्तौल और 14 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. बोरीवली रेलवे पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बोरीवली जीआरपी के अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार शख्स कुछ टीवी सीरियल में भी काम कर चुका है.


पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति का नाम अभय कुमार है और मीरा रोड इलाके में रहता है. आरोपी मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और यहां मॉडलिंग से जुड़ा है. शुक्रवार को रेलवे पुलिस बोरीवली स्टेशन पर अपराध विरोधी अभियान चला रही थी. इसके तहत रेलवे स्टेशन के भीतर विभिन्न जगहों पर निरीक्षण किया जा रहा था. इस दौरान बोरीवली रेलवे स्टेशन के बीच पुल पर एक युवक संदिग्ध अवस्था में ट्रॉली खींचते हुए देखा गया.


आरोपी के पास नहीं था गन लाइसेंस
जब उसे रुकने के लिए कहा गया,तो उसने अनदेखा कर दिया और आगे बढ़ता रहा. जब उसे रोककर उसका नाम पूछा गया, तो उसने अपना नाम अभय कुमार बताया. जब उससे बैग के बारे में पूछा गया तो उसने दावा किया कि इसमें कपड़े और अन्य सामान हैं. हालांकि,बैग की जांच करने पर रेलवे पुलिस को एक पिस्तौल और 14 कारतूस मिले. 


जीआरपी अधिकारी ने बताया कि जब अभय कुमार से हथियार के लाइसेंस के बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि उसके पास लाइसेंस नहीं है. उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल एक मॉडल और जूनियर एक्टर होने के बावजूद एक अवैध पिस्टल और कारतूस लेकर अभय कहां जा रहा था, उसकी जांच चल रही है.


शौक के लिए रखी था पिस्तौल
जीआरपी निरीक्षक दत्ता खुपकर ने बताया कि 15 अगस्त आ रहा है जो इनपुट मिले हैं उसके आधार पर बोरीवली स्टेशन पर चेकिंग चल रही थी. पुलिस की चेकिंग में व्यक्ति संदेहास्पद स्थिति में था और उसकी जांच की. उसे थाने लेकर आए और बैग चेक किया तो उसमें एक ऑटोमैटिक पिस्टल मिला. उसके पास लाइसेंस नहीं था. जीआरपी ने हथियार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. कोई आपराधिक बैकग्राउंड नहीं है. वह दोस्तों के साथ रहता है. उसने कहा कि शौक के लिए रखा है. अभी हालांकि जांच चल रही है.


य़े भी पढ़ें- Maharashtra: 'हमें बेवकूफ....', SC-ST सांसदों से PM मोदी की मुलाकात पर क्या बोले प्रकाश आंबडेकर?