Mumbai AC Local Train: मुंबई में एसी लोकल ट्रेनों का किराया आज से हुआ आधा, अब सफर करने के लिए लगेंगे इतने रुपये, देखें पूरी लिस्ट
Mumbai AC Local Train: मुंबई क्षेत्र में मध्य और पश्चिम रेलवे मार्ग पर रोजाना करीब 80 एसी लोकल ट्रेनें चलती हैं. आपको बता दें कि मुंबई में दिसंबर 2017 में एसी लोकल ट्रेन की शुरूआत की गई थी.
Mumbai AC Local Train: मुंबई (Mumbai) में एसी लोकल ट्रेनों में हर दिन यात्रा करने करने वाले यात्रियों को बढ़ती महंगाई के इस दौर में बड़ी राहत मिली है. दरअसल अब यात्रियों को एसी डिब्बों में यात्रा करने के लिए कम किराया लगेगा. गौरतलब है कि हाल ही में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे (Raosaheb Danve) ने घोषणा की थी कि मुंबई में एसी लोकल ट्रेनों के किराए में 50 प्रतिशत की कमी की जाएगी. उन्होंने कहा था कि लंबे समय से हो रही मांग को देखते हुए एसी ट्रेनों के लिए 5 किमी की दूरी पर मौजूदा न्यूनतम किराया 65 रुपये से घटाकर 30 रुपये कर दिया जाएगा.
मुंबई क्षेत्र में मध्य और पश्चिम रेलवे मार्ग पर रोजाना करीब 80 एसी लोकल ट्रेनें चलती हैं. आपको बता दें कि मुंबई में दिसंबर 2017 में एसी लोकल ट्रेन की शुरूआत की गई थी. भारत में यह पहली एसी लोकल ट्रेन थी. मुंबई में पहली एसी लोकल ट्रेन बोरीवली-चर्चगेट रूट पर चलाई गई थी. वहीं एसी लोकल ट्रेनों का जनवरी 2020 से मध्य रेलवे मार्गों पर संचालन शुरू हुआ था. वर्तमान में लोकल एसी का एकल यात्रा किराया 65 से 240 रुपये के बीच था.
सीजन टिकट के किराए में नहीं होगा बदलाव
मध्य रेलवे ने एक नोटिफिकेशन में कहा कि किसी भी लोकल ट्रेन के सीजन टिकट के किराए में कोई बदलाव नहीं होगा. मध्य रेलवे ने आगे कहा कि त्रैमासिक सीजन टिकट, छमाही सीजन टिकट और वार्षिक सीजन टिकट के मूल किराए की गणना मौजूदा अनुमोदित सिद्धांतों 2.7, 5.4 और मासिक सीजन के 10.8 गुना के अनुसार की जाएगी.
अब इतना लगेगा किराया...
- कल्याण-सीएसएमटी (53.21 किमी): प्रथम श्रेणी एकल यात्रा के लिए किराया 100 रुपये होगा और एसी एकल यात्रा के लिए यह 105 रुपये होगा.
- डोंबिवली-सीएसएमटी (48.06 किमी): प्रथम श्रेणी एकल यात्रा 95 रुपये, एसी सिंगल जर्नी 105 रुपये.
- दिवा-सीएसएमटी (42.46 किमी): प्रथम श्रेणी एकल यात्रा 90 रुपये, एसी सिंगल जर्नी 100 रुपये.
- ठाणे-सीएसएमटी (33.02 किमी): प्रथम श्रेणी एकल यात्रा 85 रुपये, एसी सिंगल जर्नी 95 रुपये
- मुलुंड-सीएसएमटी (30.56 किमी): प्रथम श्रेणी एकल यात्रा 85 रुपये और एसी सिंगल जर्नी 95 रुपये
- घाटकोपर-सीएसएमटी (19.30 किमी): प्रथम श्रेणी एकल यात्रा 60 रुपये और एसी सिंगल जर्नी 70 रुपये
- कुर्ला-सीएसएमटी (15.39 किमी): प्रथम श्रेणी एकल यात्रा 60 रुपये और एसी सिंगल जर्नी 70 रुपये
- दादर-सीएसएमटी (8.85 किमी): प्रथम श्रेणी एकल यात्रा 25 रुपये और एसी सिंगल जर्नी 35 रुपये
- भायखला-सीएसएमटी (4.04): प्रथम श्रेणी एकल यात्रा 25 रुपये और एसी सिंगल जर्नी 35 रुपये.
ये भी पढ़ें-